गुरुवार को पुणे में भारी बारिश का अलर्ट, सभी स्कूलों को बंद रखने का ऐलान

By Tatkaal Khabar / 13-07-2022 03:43:06 am | 14772 Views | 0 Comments
#

13 जुलाई: महाराष्‍ट्र में हो रही भारी बारिश के कारण आम जन-जीवन त्रस्‍त है। राज्‍य के कई जिले और क्षेत्र मानसून में जलमग्न हो गए है वही कई जगहों पर बाढ़ आ चुकी है। वहीं मौसम विभाग ने पुणे में गुरुवार को भारती बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके बाद पुणे नगर निगम (पीएमसी) ने गुरुवार को सभी स्‍कूलों को बंद रखने का ऐलान किया है।
बता दें आईएमडी द्वारा दी गई भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर शहर के सभी स्कूलों को पुणे नगर निगम (पीएमसी) बंद रखने को कहा है। पीएमसी अधिकारियों ने कहा पुणे शहर के साथ-साथ पड़ोसी पिंपरी चिंचवड़ इलाके के सभी स्कूल गुरुवार को भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण बंद रहेंगे।
गौरतलब है कि पुणे शहर और अन्‍य जिलों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है और मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को भी भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।

अपने इस आदेश में पीएमसी ने कहा जैसा कि मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है, गुरुवार (14 जुलाई) को पुणे नगरपालिका सीमा के सभी नागरिक-संचालित, निजी, सहायता प्राप्त और गैर-सहायता प्राप्त प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए छुट्टी घोषित की गई है। पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम (पीसीएमसी) ने भी गुरुवार को छुट्टी की घोषणा की। एक अधिकारी ने कहा कि इसी तरह की घोषणा बाकी जिले में भी की जाएगी।