RRB NTPC लेवल 5 और 2 के लिए टाइपिंग टेस्ट अगस्त में होंगे आयोजित
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) एनटीपीसी लेवल 5 और 2 के लिए 12 अगस्त से कंप्यूटर आधारित टाइपिंग स्किल टेस्ट (CBTST) लेने जा रहा है. RRB एनटीपीसी सीबीटी-2, लेवल 5, 2 का रिजल्ट 18 जुलाई को घोषित किया गया था.
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का कंप्यूटर आधारित टाइपिंग स्किल टेस्ट अंग्रेजी या हिंदी भाषा में RRB की आधिकारिक वेबसाइटों के जरिए दिए गए लिंक पर क्लिक करके देंगे. नोटिस में कहा गया है कि यदि उम्मीदवार ने दी गई समय-सीमा के भीतर टाइपिंग के लिए अपनी पसंदीदा भाषा का चुनाव नहीं किया तो डिफॉल्ट भाषा अंग्रेजी में ही उन्हें टेस्ट देना होगा.
टाइपिंग की भाषा के चुनाव के लिए लिंक 25 जुलाई शाम 6 बजे तक ही उपलब्ध रहेगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह भाषा का चुनाव बड़ी ही सावधानी से करें. एक बार अगर आपने किसी भाषा का चुनाव कर लिया तो इसे बाद में किसी भी स्थिति में बदला नहीं जा सकता है.
RRB की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) रिक्रूटमेंट एग्जाम 35 हजार, 208 रिक्त पदों के लिए हो रहे हैं. जिनमें क्लर्क, टाइम कीपर, ट्रैफिक असिसटेंट, गुड्स गार्ड, टाइपिस्ट, कमर्शियल अपेंरेंटिस और स्टेशन मास्टर जैसे पद हैं.