सिंगर अदनान सामी ने डिलीट किए अपने सभी इंस्टाग्राम पोस्ट, लिखा- 'अलविदा'
सिंगर अदनान सामी ने हाल ही में सबको हैरान कर दिया जब उन्होंने अपने सभी इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट कर दिए। अदनान जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे, उनके इस स्टेप से सभी काफी परेशान हैं। सभी चिंता कर रहे हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया। सब इतना परेशान हो ही रहे थे कि तभी अदनान ने एक ऐसा पोस्ट किया कि फैंस की चिंता और बढ़ गई। दरअसल, अदनान ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें लिखा है अलविदा। वीडियो शेयर कर अदनान ने अलविदा ही लिखा है। फैंस उनके इस पोस्ट पर खूब कमेंट कर रहे हैं।
कोई पूछ रहा है कि क्या हो गया है, सब ठीक तो है? तो कोई पूछ रहा है कि क्या ये उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर तो कोई पोस्ट नहीं। हालांकि ज्यादतर फैंस एक्टर को लेकर चिंता ही जाहिर कर रहे हैं।
बता दें कि पिछले महीने ही उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर छा गई थीं जब वह मालदीव गए थे। उनके फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर सभी हैरान हो गए थे और उनकी तारीफ कर रहे थे।