सुष्मिता सेन और ललित मोदी के रिलेशनशिप पर आया रणवीर सिंह का रिएक्शन
ललित मोदी ने कुछ ट्वीट्स कर लोगों को हैरान कर दिया है। ललित मोदी ने दरअसल, सुष्मिता सेन के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं और बताया कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और जल्द ही शादी करने वाले हैं। ललित मोदी के ये पोस्ट ट्विटर और इंस्टाग्राम पर ऐसे वायरल हुए कि सभी बस दोनों के बारे में ही डिस्कस कर रहे हैं। ललित मोदी की इस अनाउंसमेंट के बाद कई मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वहीं इस पर रणवीर सिंह का भी रिएक्शन आया है। रणवीर ने ललित मोदी के पोस्ट पर कमेंट किया है।
दरअसल, ललित मोदी की पोस्ट पर रणवीर ने हार्ट इमोजी और नजर ना लगने वाला इमोजी पोस्ट किया है। इसका मतलब दोनों को रणवीर का प्यार मिला है। वैसे जो फोटोज ललित ने शेयर की है उसमें वह और सुष्मिता एक-दूसरे के काफी क्लोज नजर आ रहे हैं। ललित ने सुष्मिता के साथ फोटोज शेयर कर लिखा, 'लंदन वापस आ गया हूं एक शानदार ग्लोबल टूर मालदीव और सार्डिनिया से,परिवार और मेरी बेटर हाफ सुष्मिता सेन के साथ। मेरी जिंदगी की एक नई शुरुआत।'
ललित की अनाउंसमेंट
इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया, 'फिलहाल हम एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हमारी शादी नहीं हुई है, लेकिन भगवान की कृपा रही तो जल्दी ये भी हो जाएगा। मैं बस ये अनाउंस कर रहा हूं कि हम साथ हैं।'
रोहमन से हुआ ब्रेकअप
अभी तक इस पर सुष्मिता सेन का रिएक्शन नहीं आया है। बता दें कि इससे पहले सुष्मिता, रोहमन शॉल को डेट कर रही थीं, लेकिन पिछले साल दिसंबर में ही एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि वह और रोहमन अब साथ नहीं हैं। दोनों ने 3 साल का रिलेशनशिप तोड़ दिया था।