आलिया भट्ट के लिए प्रेग्नेंसी में काम करना कितना मुश्किल? जानिए आलिया से ही

By Tatkaal Khabar / 02-08-2022 04:55:11 am | 8130 Views | 0 Comments
#

आलिया भट्ट जल्द ही मां बनने वाली हैं। उन्होंने 27 जून को एक पोस्ट लिखकर प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी। उस दौरान वह विदेश में हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। वहां से लौटने के बाद उन्होंने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का शूट खत्म किया और अब वह अपनी फिल्म डार्लिंग्स के प्रमोशन में जुट गई है। डार्लिंग्स जल्द रिलीज होने वाली है। आलिया प्रेग्नेंसी में लगातार काम कर रही हैं। डार्लिंग्स का गाना ला इलाज मंगलवार को रिलीज किया गया। इस दौरान एक कार्यक्रम में आलिया ने प्रेग्नेंसी में काम करने के अपने अनुभव शेयर किए।

Alia Bhatt          -
सवाल पर आलिया का जवाब
Alia Bhatt                       - ranbir kapoor shows care for pregnant  wife alia
 

आलिया से पहले करीना कपूर, अनुष्का शर्मा सहित दूसरी अभिनेत्रियां प्रेग्नेंसी में ऐड शूट से लेकर फिल्में करती नजर आईं। आलिया का मानना है कि अगर कोई फिट है तो प्रेग्नेंसी में आराम की जरूरत नहीं है। मीडिया के सवाल-जवाब सेशन के दौरान आलिया ने कहा, 'अगर आप फिट हैं, स्वस्थ हैं तो आपको आराम करने की जरूरत है ही नहीं। काम करना मुझे सुकून देता है। मेरा पैशन है। काम करने से मैं चार्ज हो जाती हूं। मैं तो 100 साल की उम्र तक काम करूं।' 

आलिया भट्ट की प्रोडक्शन कंपनी एटर्नल सनसाइन और रेड चिलीज प्रोडक्शंस ने मिलकर डार्लिंग्स को प्रोड्यूस किया है। यह आलिया के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म है। डार्लिंग्स के अन्य कलाकारों में शेफाली शाह, विजय वर्मा हैं। फिल्म 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।