वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज को सिल्वर:ये मुकाम हासिल करने वाले पहले भारतीय

By Tatkaal Khabar / 24-07-2022 03:38:28 am | 10020 Views | 0 Comments
#

भारत के जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने अमेरिका के यूजीन में 18वीं वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है। उन्होंने 88.13 मीटर भाला फेंक कर यह मेडल हासिल किया। गोल्ड ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने जीता उन्होंने 90.46 मीटर भाला फेंका। इसी इवेंट में भारत के रोहित यादव भी थे। वे 78.72 मीटर भाला फेंककर 10वीं पोजिशन पर रहे।
Neeraj Chopra World Championships           8813      LatestLY
नीरज ने पिछले साल अगस्त में आयोजित टोक्यो ओलिपिंक में 87.58 मीटर जेवलिन फेंककर गोल्ड जीता था। इसके अलावा हाल ही में नीरज ने स्टॉकहोम में आयोजित डायमंड लीग मीट में अपने पहले ही प्रयास में 89.94 मीटर का थ्रो करते हुए 89.30 मीटर का अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया था। हालांकि इस लीग में भी 90.31 मीटर के थ्रो के साथ एंडरसन पीटर्स चैंपियन बने थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
नीरज चोपड़ा द्वारा इतिहास रचने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'हमारे सबसे प्रतिष्ठित एथलीटों में से एक नीरज द्वारा एक और बड़ी उपलब्धि के लिए उनको बहुत बधाई। यह भारतीय खेलों के लिए एक विशेष क्षण है। नीरज को उनके आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।'