21 करोड़ रुपए बरामदगी केस: ED की हिरासत में अर्पिता मुखर्जी

By Tatkaal Khabar / 24-07-2022 04:24:48 am | 9490 Views | 0 Comments
#

कोलकाता की एक अदालत ने पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी को एक दिन की ईडी की हिरासत में भेज दिया. मुखर्जी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को गिरफ्तार किया था. इससे पहले दक्षिण कोलकाता स्थित उनके घर पर एजेंसी ने कई घंटे तक पूछताछ की जहां 21 करोड़ रुपये की नकदी और अन्य कीमती चीजें बरामद हुई थीं. मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत की प्रभारी, मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट नम्रता सिंह ने मुखर्जी को सोमवार को ईडी की अदालत के सामने पेश करने का निर्देश दिया है. ईडी के वकील, जिनमें अभिजीत भद्रा शामिल हैं, ने मुखर्जी की 14 दिन की हिरासत का अनुरोध किया है. बंगाल सरकार में उद्योग और वाणिज्य मंत्री चटर्जी को कथित स्कूल रोजगार घोटाले के संबंध में शनिवार को ईडी ने गिरफ्तार किया था

वहीं, अब अर्पिता की मां मिनोती मुखर्जी ने मीडिया को बताया कि जब से उनकी बेटी दक्षिण कोलकाता के पॉश डायमंड सिटी आवासीय परिसर में अपने फ्लैट में रहने लगी थी, जहां से नकदी और सोना जब्त किया गया था तब से उनकी बेटी के साथ उनके संबंध बहुत खराब हो गए थे. मीडिया की खबरों से मुझे पता चला कि उसके फ्लैट से भारी नकदी बरामद हुई है. मैंने उससे पहले भी कई बार पूछा कि वह क्या काम कर रही है. लेकिन मुझे कभी कोई निश्चित जवाब नहीं मिला. अगर मुझे ऐसी बातें पता होतीं तो, मैं उसकी शादी जरूर करवा देती

इस बीच ईडी के सूत्रों ने बताया कि अर्पिता मुखर्जी के स्वर्गीय पिता केंद्र सरकार के कर्मचारी थे, जिनका निधन उनके रिटायरमेंट से पहले हो गया था. उस समय अर्पिता को अनुकंपा के आधार पर नौकरी की पेशकश भी की गई थी. उसने उस नौकरी को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था