7th Pay Commission:केंद्रीय कर्मियों के लिए गुड न्यूज, DA में 4 फीसदी बढ़ोतरी संभव
7th Pay Commission: दुनिया भर में आसमान छूती महंगाई के बीच केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. दरअसल, केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता एक बार फिर से बढ़ने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि अगले महीने 3 तारीख को होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इसका ऐलान हो सकता है. केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता में 4 फीसदी का इजाफा होना तय माना जा रहा है.
डीए में 4 फीसदी का इजाफा तय
अगस्त महीने में होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में अगर महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी का एलान हो जाता है तो अगले महीने की सैलरी के साथ ही कर्मचारियों को बढ़ा हुआ पैसा मिलेगा. संभावना जताई जा रही है कि अगस्त में कुल महंगाई भत्ता 38 फीसदी हो जाएगा. दरअसल, मई में आए कंज्यूमर महंगाई के आंकड़े से तय हो चुका है कि डीए में 4 फीसदी का इजाफा तय है. हालांकि, अभी जून का आंकड़ा आने वाला है. 31 जुलाई को एआईसीपीआई (AICPI) के नंबर्स जारी कर दिए जाएंगे. इसके बाद इस बात पर मुहर लग जाएगी कि महंगाई भत्ते में कुल कितना इजाफा होगा.
AICPI-IW से लिंक होता है महंगाई भत्ता
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता AICPI-IW से लिंक होता है और अगर इस आंकड़े में लगातार बढ़ोतरी होता है, तो महंगाई भत्ता में भी उसी क्रम में इजाफा होता है. पहली छमाही में 5 महीने के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जबकि जून का आंकड़ा आना अभी बाकी है. जानकारों की मानें तो जून में आंकड़ा 130 पहुंच जाएगा और महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ेगा. इससे पहले मई में एआईसीपीआई इंडेक्स 129 अंक पर रहा है. इससे कन्फर्म है कि आने वाले दिनों में महंगाई भत्ता 4 फीसदी की दर से बढ़ेगा. डीए में अगर 4 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो केंद्रीय कर्मचारियों का कुल महंगाई भत्ता 38 फीसदी पहुंच जाएगा. बता दें कि अभी 34 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता का भुगतान हो रहा है.