CWG 2022: लवप्रीत सिंह ने वेटलिफ्टिंग में जीता कांस्य पदक, भारत के खाते में 14वां मेडल
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games) में भारत का मेडल जीतने का सफर जारी है. छठे दिन भारत के लवप्रीत सिंह (Lovepreet Singh) ने पुरुषों के 109 किलोग्राम भार वर्ग में कुल 355 किलोग्राम भार उठाकर कांस्य पदक जीता.
लवप्रीत सिंह ने कुल 355 किलोग्राम का भार उठाया
कॉमनवेल्थ गेम्स के 109 किलोग्राम भार वर्ग में लवप्रीत सिंह ने स्नैच में 163 किलोग्राम भार उठाया. जबकि क्लीन एंड जर्क में 192 किलोग्राम भार उठाया. इस तरह उन्होंने कुल 355 किलोग्राम भार उठाकर इतिहास रच डाला.
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को 14वां पदक
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने अबतक 14 पदक जीत लिये हैं. जिसमें सबसे अधिक 9 पदक वेटलिफ्टिंग से आये हैं. वेटलिफ्टिंग में इससे पहले जेरेमी लालरिनूंगा, मीराबाई चानू, अचिंता शेउली ने गोल्ड मेडल जीता. वहीं विकास ठाकुर, बिंदियारानी और संकेत सरगर ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. जबकि गुरुराजा गुरुराज और हरजिंदर कौर ने कांस्य पदक देश के लिए जीता.
भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स के अन्य खेलों में भी पदक मिले हैं. टेबल टेनिस और लॉन बॉल में भारत ने पहली बार गोल्ड मेडल जीता. जबकि जूडो में सुशीला देवी ने सिल्वर मेडल जीता. वहीं जूडो में ही विजय कुमार यादव ने कांस्य पदक जीता. बैडमिंटन मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.
पदक तालिका में भारत अबभी 6ठे स्थान पर मौजूद
पदक तालिका में भारत कुल 14 मेडल की मदद से 6ठे स्थान पर बना हुआ है. भारत ने अबतक 5 गोल्ड, 5 सिल्वर और 4 कांस्य पदक जीते हैं. पदक तालिका में ऑस्ट्रेलिया 106 पदकों के साथ टॉप पर है. ऑस्ट्रेलिया ने 42 गोल्ड, 32 सिल्वर और 32 कांस्य पदक जीत लिया है.