रूपये में बड़ी गिरावट से महंगा हुआ सोना

By Tatkaal Khabar / 16-06-2018 04:24:09 am | 8235 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु में उतार-चढ़ाव के बीच डॉलर की तुलना में रूपये में भारी गिरावट के कारण शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 80 रूपये चमककर एक सप्ताह से ज्यादा के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया।
पीली धातु में लगातार चौथे दिन तेजी देखी गयी है। वहीं चाँदी गत दिवस के 41,000 रूपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।
अंतरबैंङ्क्षकग मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपये में आज दोपहर बाद के कारोबार तक 50 पैसे की गिरावट रही। इससे स्थानीय स्तर पर सोने के दाम बढ़े हैं। सोना मुख्य रूप से आयात किया जाता है जिसका भुगतान डॉलर में होता है इसलिए रूपये में कमजोरी से इसकी कीमत चढ़ जाती है।
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि जी-7 की बैठक और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति पर अगले सप्ताह होने वाली बैठक से पहले निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं। संभावना जतायी जा रही है कि फेड ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है।
स्थानीय बाजार में सोने की मांग सुस्त बनी हुई है। इसके बावजूद रूपये में आयी गिरावट से इसमें तेजी रही। सोना स्टैंडर्ड 80 रूपये की तेजी में 31 मई के बाद के उच्चतम स्तर 31,950 रूपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर 120 रूपये की बढ़त में 31,800 रूपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रूपये पर स्थिर रही।
चांदी हाजिर 41,000 रूपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। यह 31 मई के बाद का इसका भी उच्चतम स्तर है। चांदी वायदा 345 रूपये चमककर 40,370 रूपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 76 हजार और 77 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।