ओलंपिक रजत पदक विजेता रवि कुमार दहिया ने कुश्ती में 57 किलोग्राम भार वर्ग में 10-0 की जीत के साथ भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता।भारतीय रेसलर रवि कुमार और विनेश फोगाट बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 फाइनल में पहुंच गए हैं।दहिया ने पाकिस्तान के असद अली को पटकनी देकर बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games) के फाइनल में जगह बना ली है। ओलंपिक रजत पदक विजेता रवि ने पुरुषों के 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में अली को 12-4 से करारी शिकस्त दी। रवि ने इसके साथ ही बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अपने लिए कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है। रवि के पास अभी फाइनल में जीतकर गोल्ड मेडल अपने नाम करने का मौका होगा। रवि ने इससे पहले न्यूजीलैंड के सूरज सिंह को मात दी थी। रवि का सामना अब नाइजीरिया के एबिकेवेनिमो वेल्सन से होगा।