बिहार :नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण आज, महागठबंधन सरकार में कौन-कौन बन सकते हैं मंत्री?

By Tatkaal Khabar / 10-08-2022 03:04:43 am | 8697 Views | 0 Comments
#

बिहार में सियासी उठापटक के बीच यह तय हो गया कि बिहार में एक बार फिर महागठबंधन की सरकार बनेगी और बुधवार को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) 8वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे. बुधवार को दोपहर 2 बजे शपथ ग्रहण होगा. सूत्रों के मुताबिक, तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) डिप्टी सीएम बनेंगे. मंगलवार को नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव और महागठबंधन के नेताओं के साथ मिलकर बिहार में नई सरकार बनाने का दावा पेश किया.  राज्यपाल को सौंपी गई चिट्ठी में 164 विधायकों समर्थन है. जानिए दिन भर की दस बड़ी बातें.

सुबह 11 बजे से शुरू हुई थी बैठक

बिहार के सियासी गलियारे में क्या होने वाला है यह सुबह तक किसी को पता नहीं था. पता सिर्फ इतना था कि सुबह 11 बजे आरजेडी और जेडीयू की खास बैठक होने वाली है. इसके दो दिन पहले से यह जरूर अंदाजा था कि बिहार में सियासी उथल पुथल मचने वाली है. मंगलवार की सुबह 11 बजे आरजेडी और जेडीयू ने बैठक की. दोपहर बाद साफ हो गया कि नीतीश कुमार ने एनडीए का साथ छोड़ दिया है.

नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा


बैठक के बाद नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया. राजभवन की ओर से 12.30 से 1 बजे के बीच का समय मांगा गया लेकिन नहीं मिला. इसके बाद करीब चार बजे का वक्त मिला. इस बीच नीतीश कुमार ने मीडिया में यह कहा कि एनडीए के साथ काम करना संभव नहीं था.

महागठबंधन के नेता चुने गए नीतीश

इधर, महागठबंधन ने नीतीश कुमार को अपना नेता चुन लिया. महागठबंधन में शामिल दलों के नेताओं के साथ हुई बैठक में इसका फैसला हुआ. इसके बाद नीतीश कुमार आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ सरकार बनाने का दावा करने के लिए राजभवन गए. नीतीश ने 164 विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपा. इसमें जेडीयू के 45, आरजेडी के 79, लेफ्ट के 16, कांग्रेस के 19, एक निर्दलीय और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के चार विधायक शामिल हैं.

जेडीयू का पहला रिएक्शन आया

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि 2013 से ही बीजेपी धोखा दे रही है. ललन सिंह ने आगे कहा कि 2020 से बीजेपी ने पीठ में छुरा घोंपा है. उन्होंने कहा कि अब हमारा बीजेपी से गठबंधन नहीं रहेगा.