UP Legislative Council: स्वतंत्र देव सिंह ने दिया इस्तीफा, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बनाये गए विधान परिषद में नेता सदन
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जल शक्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने विधान परिषद के नेता सदन पद से अपना त्यागपत्र दे दिया है. ईटीवी भारत को विधान परिषद सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार स्वतंत्र देव सिंह में विधान परिषद के नेता सदन पद से अपना त्यागपत्र विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह को भेजा है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. बीजेपी संगठन के निर्देश के बाद स्वतंत्र सिंह ने यह इस्तीफा दिया है. वहीं, झांसी पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि व्यस्तता होने के कारण इस्तीफा दिया हूं.स्वतंत्र देव सिंह के नेता सदन पद से त्यागपत्र देने के बाद योगी सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) विधान परिषद में नेता सदन बनाए गए हैं. विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को विधान परिषद के नेता सदन मनोनीत करने के सीएम योगी के प्रस्ताव को अनुमोदित करते हुए उन्हें नेता सदन बनाया गया है.उल्लेखनीय है कि. योगी सरकार में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र सिंह ने पिछले दिनों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पद से भी अपना त्यागपत्र दे दिया था. जल शक्ति विभाग में राज्य मंत्री दिनेश खटीक द्वारा दिए गए त्याग पत्र और त्याग पत्र में जल शक्ति विभाग में उन्हें कामकाज आवंटित ना होने अफसरों द्वारा सुनवाई ना होने की शिकायत की थी, जिसके बाद केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश के बाद उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई थी और पूरे मामले का पटाक्षेप किया गया था.