प्रियंका चोपड़ा ने दिखाई बेटी मालती की पहली झलक
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) जनवरी में मम्मी बनी हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की और बताया कि उनके घर एक प्यारी सी बेटी नन्हीं मेहमान बनकर आ गई है. प्रियंका जब से मां बनी हैं, तभी से फैंस उनकी बेटी (Priyanka Chopra Daughter Malti) की एक झलक पाने के लिए बेताब हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर ‘देसी गर्ल’ काफी एक्टिव हैं, लेकिन उन्होंने अब तक अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है. हाल ही में उन्होंने अपनी मां मधु चोपड़ा (Madhu Chopra) के साथ एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने फिर से बेटी मालती की झलक दिखाई है.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपनी मां मधु चोपड़ा (Madhu Chopra) के बर्थडे पर एक खास तस्वीर शेयर की है, जिसमें नन्हीं मालती (Priyanka Chopra Daughter Malti) अपनी नानी मां की गोद में दिखाई दे रही हैं. इस खास तस्वीर के साथ PC ने मां के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा है.
एक फ्रेम में दिखीं तीन पीढ़ियां
‘देसी गर्ल’ ने जो तस्वीर शेयर की है, वो तस्वीर बेहद खास हैं, क्योंकि इस तस्वीर में एक फ्रेम में दिखीं तीन पीढ़ियां दिखाई दे रही हैं. तस्वीर में मधु कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुरा रही हैं तो प्रियंका, मालती की तरफ देख रही हैं.