215 करोड़ के वसूली केस में ED ने बनाया जैकलीन फर्नांडिस को आरोपी, एक्ट्रेस की बढ़ीं मुश्किलें

By Tatkaal Khabar / 17-08-2022 03:37:48 am | 16483 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड एक्अ्रेस जैकलीन फर्नांडिस मुश्किल में फंसती नजर आ रही हैं। दरअसल जैकलीन को ईडी ने 215 करोड़ रुपए की रंगदारी के मामले में आरोपी बनाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैकलीन के खिलाफ ईडी आज चार्जशीट दाखिल करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईडी का मानना है कि जैकलीन को पहले से ही पता था ठग सुकेश एक अपराधी और जबरन वसूली करने वाला है। बता दें कि इस मामले में जैकलीन पहले से ही ईडी के राडार पर थीं।

ठग सुकेश ने दिए थे करोड़ों के गिफ्ट्स
बता दें कि पहले खबरें सामने आई थीं कि ठग सुकेश ने अभिनेत्री जैकलीन को करीब 10 करोड़ रुपए के गिफ्ट्स दिए थे। इसके बाद ईडी ने एक्अ्रेस की 7 करोड़ से अधिक की संपत्ति भी अटैच की। साथ ही यह जानकारी भी सामने आई थी कि सुकेश ने जैकलीन के परिवार वालों को भी महंगे तोहफे दिए थे। इनमें लग्जरी कार, महंगे सामान के अलावा 1.32 करोड़ और 15 लाख के फंड्स भी शामिल थे।