Lalu Prasad Yadav: किडनी ट्रांसप्लांट के लिए जल्द सिंगापुर जाएंगे लालू प्रसाद यादव

By Tatkaal Khabar / 21-08-2022 04:11:50 am | 6846 Views | 0 Comments
#


आरजेड़ी प्रमुख लालू प्रसाद यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए जल्द सिंगापुर जाएंगे. आरजेडी के सूत्रों ने इस बारे में जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि परिवार ने डॉक्टरों से उनकी किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सलाह ली है. बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव कई बीमारियों से पीड़ित हैं. उनकी किडनी और फेफड़े में गंभीर संक्रमण हो गया है. साथ ही उन्हें मधुमेह और रक्तचाप भी है. वहीं उनकी दोनों किडनी 75 फीसदी से ज्यादा डैमेज हो चुकी है. अब लालू यादव को सिंगापुर भेजने को लेकर चर्चा है. जानकारी के मुताबिक, लालू यादव को सिंगापुर भेजने को लेकर डॉक्टरों से सलाह ली गई है.

गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव कुछ दिन पहले पटना में अपनी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड आवास की सीढ़ियों से गिर गए थे. जिससे उनके कंधे में फ्रैक्चर हो गया था. इसके बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स ले जाया गया था. उपचार के बाद लालू दिल्ली में ही अपनी बड़ी बेटी और राज्यसभा  सांसद मीसा भारती के सरकारी आवास पर रह कर स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद लालू यादव इसी हफ्ते पटना लौटे हैं.
बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले लालू यादव की बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद आर.के सिन्‍हा से मुलाकात हुई थी. इस दौरान सिन्‍हा ने उन्हें बताया था कि उन्‍होंने अपना किडनी ट्रांसप्‍लांट सिंगापुर में करवाया था. इस बारे में लालू ने काफी विस्तार से चर्चा की थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक सिंगापुर में जितने लोगों की किडनी ट्रांसप्लांट की जाती है उसकी सफलता का प्रतिशत काफी अच्छा है. अगर जीवित डोनर से किडनी ट्रांसप्लांट की जाती है तो उसकी सफलता दर 98.11 प्रतिशत है.