बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट का हार्ट अटैक से निधन

By Tatkaal Khabar / 23-08-2022 04:15:46 am | 7038 Views | 0 Comments
#

बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि सोनाली का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है। बता दें कि 42 साल की सोनाली टिक टॉक स्टार भी रह चुकी हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सोनाली अपने स्आफ के कुछ सदस्यों के साथ गोवा गई हुई थीं, वहां उन्हें हार्ट अटैक आ गया। बता दें कि सोनाली ने हरियाणा की आदमपुर सीट से बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ आखिरी चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

विधानसभा चुनाव से पहले जॉइन की थी बीजेपी
बता दें कि सोनाली फोगाट ने हरियाणा विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी का दामन थामा था। वहीं आदमपुर उपचुनाव के लिए भी वह बीजेपी से टिकट की दावेदारी कर रही थीं। पिछले हफ्ते कुलदीप बिश्नोई ने उनके आवास जाकर मुलाकात भी की थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थीं। दरअसल, कुलदीप बिश्नोई ने पिछले दिनों कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी जॉइन कर ली। उन्होंने विधायकी से भी इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद आदमपुर सीट खाली हो गई। सोनाली ने इस सीट पर फिर से टिकट की दावेदारी की थी।


टिक टॉक स्टार भी रह चुकी थीं सोनाली
सोनाली फोगाट पेशे से एक ऐक्‍ट्रेस रह चुकी थीं। वह टिकटॉक स्‍टार भी रहीं और बिग बॉस 14 में भी नजर आई थीं। इस शो के दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए थे। उन्होंने कहा था कि उनके पति की मौत के बाद उनकी लाइफ में एक बड़ा बदलाव लेकर एक शख्स आया था, कुछ कारणों की वजह से ये रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका। हालांकि सोनाली ने उस शख्स का नाम उजागर नहीं किया था।

पति की हुई थी संदिग्ध मौत
बता दें कि सोनाली फोगाट का जन्‍म 21 सितंबर 1979 को हरियाणा के फतेहाबाद में हुआ था। सोनाली की एक बेटी भी है, जिसका नाम यशोधरा फोगाट है। साल 2016 में सोनाली फोगाट उस समय चर्चा में आ गईं, जब उनके पति संजय की फॉर्म हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उस वक्त सोनाली मुंबई में थीं।Limited to 5000 characters