एशिया कप : भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मैच में भारत ने पाक को ५ विकेट से रौंदा
एशिया कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मैच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन बनाए। इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने किसी भी पाक बल्लेबाज को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। वहीं बल्लेबाजी में भी भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि गेंदबाजी के दौरान पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम टी20 का एक बड़ा नियम भूल गए। इसका फायदा भारतीय टीम को मिला।
ओवर रेट नियम
बता दें कि इस साल की शुरुआत में टी20 क्रिकेट में एक नया नियम जोड़ा गया है। इस नियम के मुताबिक अगर कोई टीम निर्धारित समय तक 20वें ओवर की पहली गेंद नहीं फेंक पाती है तो उसे इसकी सजा मिलती है। सजा के तौर पर गलती करने वाली टीम निर्धारित समय के बाद डाले गए ओवर में बाउंड्री पर एक कम खिलाड़ी रख पाएगी। नियम के अनुसार 7वें से 20वें ओवर के बीच टी20 में 5 खिलाड़ी बाउंड्री पर रह सकते हैं, लेकिन स्लो ओवर रेट के बाद चार खिलाड़ी ही बाउंड्री पर रह पाएंगे।
पाकिस्तान की टीम 3 ओवर पीछे थी
बता दें कि इस मैच में पाकिस्तान की टीम 3 ओवर पीछे चल रही थी। जिस समय 20वां ओवर शुरू हो जाना चाहिए था, पाकिस्तान ने 18वें ओवर की शुरुआत की। इसकी वजह से आखिरी तीन ओवर में पाकिस्तान टीम के 4 खिलाड़ी ही बाउंड्री लाइन पर थे। इसका फायदा भारतीय टीम को मिला और भारतीय बल्लेबाजों ने चार चौके जड़े। आखिरी तीन ओवर में भारत को जीत के लिए 32 रनों की जरूरत थी और पिच को देखते हुए यह मुश्किल दिख रहा था।
हार्दिक पांड्या ने मचाया धमाल
बता दें कि इस मैच में जीत के हीरो हार्दिक पांड्या रहे। हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन किया। गेंदबाजी करते हुए उन्होंने पाकिस्तान के तीन प्रमुख विकेट झटके। वहीं बल्लेबाजी करते हुए पांड्या ने करीब 200 की स्ट्राइक रेट से 33 रन बनाए। 17 गेंदों की अपनी पारी में हार्दिक ने 4 चौके और एक छक्का लगाया।