cup 2022: सुपर-4 में भारत का पहला मैच पाकिस्तान के साथ

By Tatkaal Khabar / 03-09-2022 03:30:12 am | 8536 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Asia cup 2022 Super 4: एशिया कप 2022 के सुपर फोर में पाकिस्तान ने चौथे टीम के रूप में अपनी एंट्री मार ली। इससे पहले भारत, अफगानिस्तान और श्रीलंका ने सुपर फोर में अपनी जगह पक्की कर ली थी। पाकिस्तान के सुपर फोर में पहुंचने के बाद अब भारत के साथ उसका मुकाबला 4 सितंबर को दुबई क्रिकेट इंटरनेशन क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच लीग मुकाबला भी यहीं पर खेला गया था जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम को 5 विकेट से हराने में सफलता हासिल की थी।  एशिया कप 2022 के सुपर फोर में चार टीमें पहुंच चुकी हैं और अब कुल 6 मुकाबले खेले जाएंगे। इन छह मैचों के बाद जो दो टीमें अंक के आधार पर टॉप पर होगी उनके बीच 11 सितंबर को फाइनल मैच दुबई में ही खेला जाएगा। सुपर चार में भारत को तीन मैच खेलने हैं। इसमें चार सितंबर को पाकिस्तान के साथ, छह सितंबर को श्रीलंका के साथ तो वहीं अफगानिस्तान को भारत के साथ 8 सितंबर को मैच खेलना है।