Asia Cup 2022: बीमार हो गए आवेश खान एशिया कप से हुए बाहर, जडेजा के बाद टीम इंडिया को दूसरा बड़ा झटका

By Tatkaal Khabar / 06-09-2022 03:47:44 am | 11029 Views | 0 Comments
#

एशिया कप 2022 में भारत को एक और बड़ा झटका लगा है। स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद अब तेज गेंदबाज आवेश खान बीमार होने के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं। वहीं उनकी जगह स्क्वाड में दीपक चाहर को शामिल किया है। 


इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद भारत ने अवेश खान को चुना था, हालांकि, वह एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। पेसर ने सिर्फ दो मैच खेले और पाकिस्तान के खिलाफ एक विकेट लिया। हालांकि, उन्होंने हांगकांग के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया। पीठ की चोट के कारण आईपीएल से बाहर हुए चाहर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम में वापसी की और अपना अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया।

चाहर के शामिल होने से अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को दूसरे छोर से मदद मिलेगी। पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में भुवी शुरुआती ओवरों में महंगे साबित हुए थे। हालांकि चाहर के लिए अच्छी खबर है कि वो आखिरकार भारत की मुख्य टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए। क्योंकि ऐसा लग रहा था कि सीनियर तेज गेंदबाजों के आने से उनकी वापसी में बाधा आएगी।