बिहार में नौकरी ही नौकरी खुला पिटारा, 1176 पदों पर होगी बहाली; नीतीश कैबिनेट ने लिए कई बड़े फैसले
पटना। सरकार ने विभिन्न विभागों में 1176 पद सृजन का प्रस्ताव स्वीकृत किया है। इनमें पूर्णिया मेडिकल कालेज अस्पताल में मेडिकल काउंसिल के मानकों के अनुरूप शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक समेत कुल 423 पद, दुष्कर्म और पाक्सो की विशेष अदालत में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के 54 और अग्निशमन सेवा में विभिन्न कोटि के 155 पद शामिल हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में पद सृजन का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। इसके साथ ही चिकित्सा क्षेत्र के सभी विधाओं में इंटर्नशिप कर रहे विद्यार्थियों की छात्रवृति में संशोधन का प्रस्ताव भी मंत्रिमंडल ने स्वीकृत किया है। बैठक में कुल 19 प्रस्ताव पास हुए। चार विश्वविद्यालय में 459 पद समेत 1176 पदों पर होगी बहाली कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया कि विभिन्न कालेजों में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों समेत अलग-अलग विभागों के लिए पद सृजन की स्वीकृति दी गई है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन पदों पर बहाली होगी। - चार विश्वविद्यालय पाटलिपुत्र वि पटना, मुंगेर वि, पूर्णिया वि तथा पटना वि में सहायक प्राध्यापक, सह प्राध्यापक, प्राध्यापक के 370 तथा शिक्षकेत्तर कर्मियों के 89 यानी कुल 459 पद सृजन की स्वीकृति - पुलिस भवन निर्माण निगम में गोदाम चौकीदार के 20 पदों को प्रत्यर्पित करते हुए छह पद स्वीकृत - पूर्णिया मेडिकल कालेज अस्पताल के लिए 423 पद स्वीकृत - कालेज आफ फिजियोथेरेपी एवं आकुपेशनल थेरेपी कंकड़बाग पटना में 21 पद सृजित। - विकलांग भवन अस्पताल कंकड़बाग के लिए 43 पद सृजित। - कृत्रिम अवयव केंद्र पटना के लिए तीन पद कुल 67 पद स्वीकृत। - वीर कुंवर सिंह वि के लिए 12 पद सृजन की स्वीकृति