Legends League Cricket: सहवाग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला, गंभीर टीम में नहीं; ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

By Tatkaal Khabar / 17-09-2022 04:19:41 am | 10355 Views | 0 Comments
#

India Capitals vs Gujarat Giants: लीजेंड्स लीग क्रिकेट में आज वीरेंद्र सहवाग की टीम गुजरात जाएंट्स और गौतम गंभीर की टीम इंडिया कैपिटल्स के बीच मुकाबला होने जा रहा है. आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले इस मुकाबले में गुजरात जाएंट्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. आज के इस मुकाबले में लंबे समय के बाद वीरेंद्र सहवाग, पार्थिव पटेल जैसे दिग्गज भारतीय खिलाड़ी एक्शन में नजर आएंगे. इनके अलावा वर्ल्ड क्रिकेट के कई पूर्व स्टार क्रिकेटर्स इसमें अपना जलवा दिखाएंगे.

गुजरात जाएंट्स की प्लेइंग इलेवन

वीरेंद्र सहवाग (कैप्टन), केविन ओ ब्रायन, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मनविंदर बिस्ला, थिसारा परेरा, यशपाल सिंह, रयाद अमृत, मिशेल मैक्लेनाघन, ग्रीम स्वान, केपी अपन्ना, अशोक डिंडा

इंडिया कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन


जैक कैलिस (कैप्टन), सोलोमोन मायर, हैमिल्टन मसकदाजा, दिनेश रामदिन, ऐश्ले नर्स, सुहैल शर्मा, लियाम प्लकेंट, मिचेल जॉनसन, पकंज सिंह, पवन सुयाल, प्रवीण गुप्ता

पिच रिपोर्ट  
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आज इंडिया कैपिटल्स औऱ गुजरात जाएंट्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. वहीं ईडन गार्डन्स के इस पिच पर बल्लेबाजों को काफी फायदा मिल सकता है. इस पिच पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिलेगी. यहां 170 से अधिक रनों का स्कोर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बना सकती है.

कब और कहां देखें मुकाबला?
लीजेंड्स लीग क्रिकेट में आज इंडिया कैपिटल्स और वर्ल्ड जाएंट्स के बीच (17 सितंबर) शाम 7.30 बजे कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा. मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर होगा. डिजनी+हॉटस्टार एप पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भी देखी जा सकती है.  

स्पेशल मैच में इंडिया महाराजा की हुई थी जीत
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के पहले मैच में इंडिया महाराजा ने वर्ल्ड जॉइंट्स को 6 विकेट से हरा दिया है. इंडिया महाराजा के लिए तन्मय श्रीवास्तव और युसूफ पठान ने शानदार पारी खेली. वहीं, इस मैच में वर्ल्ड जॉइंट्स के कप्तान जैक कैलिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.