Ind vs Aus 2nd T20I Live: दूसरे टी20 का टॉस 9:15 बजे होगा, 8 ओवरों का मैच खेला जाएगा

By Tatkaal Khabar / 23-09-2022 03:34:12 am | 8681 Views | 0 Comments
#

नागपुर: India vs Australia, 2nd T20I Live Cricket Score Commentary:  पिछले मंगलवार को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों चार विकेट से हार के बाद टीम रोहित सीरीज में बराबरी और न गंवाने के इरादे के साथ कुछ ही देर बाद नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर उतरेगी. आखिरकार तीसरे मैदानी मुआयने के बाद टॉस का समय तय हो गया है. अब टॉस 9:15 बजे होगा और यह मुकाबला 8-8 ओवरों का होगा. 9:30 बजे पहली गेंद फेंकी जाएगी.  इससे पहले मैदानी अंपायरों ने दूसरा मुआयना 8:00 बजे किया, लेकिन पाया कि मैदान अभी भी खासा गीला है और खिलाड़ियों के लिए चोट का खतरा है. इसको देखते हुए मुआयने को आगे पौने नौ बजे तक के लिए टाल दिया गया. इससे पहले भी तय समय 6:30 पर टॉस नहीं हो सका था और मैदान के मुआयने का समय 7 बजे तय किया गया, लेकिन तब तक भी मैदान पूरी तरह से नहीं सूख सका.  पहले मुकाबले में के बाद भारतीय पहलू से कई चिंताएं सामने उभरकर आयी हैं और इन तमाम पहलुओं से निपटना भारत के लिए बिल्कुल भी आसान होने नहीं जा रहा.  यह ऑस्ट्रेलिया टीम बहुत ही अच्छी लय में दिख रही है, तो यहां भारत के लिए खासे चैलेंज हो चले हैं और इनके जवाब मैनेजमेंट को जल्द से जल्द तलाशने की जरुरत है. जब टॉस होगा, तब हम वास्तविक इलेवन के साथ आएंगे. तब तक आप दोनों देशों की संभावित इलेवन पर नजर डाल लें:  रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल एरॉन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोस इंग्लिस, टीम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नॉथन एलिस, एडम जंपा, जोश हैजलवुड