आगरा के नवधीश निरंकारी का एलबम "खूबसूरत" की लाजवाब प्रस्तुति
आगरा/ सुप्रसिद्ध जी म्यूजिक कम्पनी ने आगरा के युवा गायक, कलाकार नवधीश निरंकारी के बेहतरीन गीत एलबम,"खूबसूरत" को रिलीज किया है। एलबम को देखने-सुनने के लिए भारी संख्या में गीत- संगीत प्रेमी आतुर हैं। वे अब लगातार एलबम को बड़ी संख्या में यूट्यूब पर देख रहे हैं। नवधीश निरंकारी आगरा प्रचार प्रमुख (आर.एस.एस). मनमोहन निरंकारी के सुपुत्र हैं। उन्होंने एलबम के बारे में हिन्दुस्तान वार्ता के मनोहर लाल चुघ को बताया कि इस एलबम में उन्होंने ही मुख्य भूमिका निभाई है और उनको आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि लाखों लोग इसे पसंद करेंगे। नवधीश निरंकारी बताते है की ये एलबम जिंदगी व प्रेम पर आधारित है। हर उम्र के लोगों के लिए पसंद आने वाला है। इसकी शूटिंग, गोवा में हुई थी।गोवा का पर्यावरण हमारी स्क्रिप्ट के अनुसार बेहतर है। नवधीश निरंकारी ने अपने बारे में बताया कि हमें कविता- कहानी का बचपन से ही पढ़ने, लिखने का शौक था। संगीत मेरे जीवन का अहम किरदार है। इस भागदौड़ भरी जिंदगी में ठहराव आ जाये। जैसे नदियों का ठहराव, मिलान, सागर में होता है, बस! इसी तरह मुझेमें शुरू से ही कला संगीत में जिज्ञासा- रूचि रही।