गृह मंत्रालय ने फरहतुल्ला गोरी के खिलाफ उठाया कड़ा कदम, आतंकी घोषित

By Tatkaal Khabar / 03-10-2022 02:15:21 am | 6893 Views | 0 Comments
#

Ministry of Home Affairs: केंद्रीय गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने फरहतुल्ला गोरी (Farhathullah Ghori) उर्फ एफजी के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है और उसे आतंकी घोषित कर दिया है. गृह मंत्रालय ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत गोरी को आतंकी घोषित किया है. बता दें कि फरहतुल्ला गोरी मूल रूप से हैदराबाद के कुरमागुडा इलाके का रहने वाला है.
फरहतुल्ला गोरी 1994 में भारत से हो गया था फरार
फरहतुल्ला गोरी (Farhathullah Ghori) उर्फ एफजी साल 1994 में भारत से सऊदी अरब भाग गया था और फिर 2015 में वह पाकिस्तान पहुंच गया. पाकिस्तान पहुंचने के बाद वह जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) में शामिल हो गया. गृह मंत्रालय (MHA) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार गोरी अभी पाकिस्तान में है
फरहतुल्ला गोरी पर टेरर फंडिंग में लिप्त होने का आरोप

फरहतुल्ला गोरी (Farhathullah Ghori) पर भारत में आतंकी कृत्यों को बढ़ावा देने का आरोपहै और वह सोशल मीडिया के जरिए भारत विरोध अभियान को अंजाम देता है. इसके साथ ही गोरी आतंकी गतिविधियों के लिए धन मुहैया (Terror Funding) कराने का भी काम करता है.  वह भारत में कई आतंकी मामलों में मोस्ट वांटेड है.