Assembly Bye Polls: यूपी, बिहार और हरियाणा समेत इन राज्यों में अगले महीने होंगे उप-चुनाव, ECI ने जारी किया कार्यक्रम
Assembly By Elections 2022: उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियामा और महाराष्ट्र समेत देश के 6 राज्यों में होने वाले विधानसभा उप-चुनाव की तारीखों का आज ऐलान कर दिया गया. चुनाव आयोग ने इन सभी राज्यों में विधानसभा उप-चुनाव अगले महीने यानी नवंबर में कराने की घोषणा की है. साथ ही चुनाव के कार्यक्रम की तारीखें भी जारी कर दी. भारत चुनाव आयोग के सेक्रेटरी संजीव कुमार प्रसाद की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, और ओडिसा की सात सीटों के लिए उप-चुनाव की प्रक्रिया 14 अक्टूबर से शुरू होगी. इन सभी सीटों पर उप-चुनाव के लिए वोटिंग 3 नवंबर को होगी जिसके नतीजे 6 नवंबर को जारी किए जाएंगें.
भारत चुनाव आयोग के मुताबिक, महाराष्ट्र की 166-अंधेरी ईस्ट, बिहार की 101-गोपालगंज और 178-मोकामा, हरियाणा की 47-आदमपुर, तेलंगाना की 93-मुनुगोडे, उत्तर प्रदेश की 139-गोला गोकरनाथ और ओडिसा की 46-धामनगर (एससी) विधानसभा सीटों के लिए उप-चुनाव 3 नवंबर, 2022 को होंगे. वहीं इन सभी सीटों के परिणाम 6 नवंबर, 2022 रविवार को जारी किए जाएंगे.
सभी राज्यों के सभी सीटों के लिए होने वाले उप-चुनाव संबंधी गजट नोटिफिकेशन 7 अक्टूबर को जारी किया जाएगा. इसके बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. सभी राज्यों में नामांकन की प्रक्रिया 14 अक्टूबर से शुरू होगी, उसके बाद 15 अक्टूबर तक नामांकनों की जांच और 17 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.
ये है विधानसभा उप-चुनाव का पूरा कार्यक्रम
नामांकन की तिथि- 14 अक्टूबर, 2022
नामांकन पत्रों की जांच और छंटनी- 15 अक्टूबर, 2022
नामांकन/नाम वापसी- 17 अक्टूबर, 2022
चुनाव/मतदान की तारीख- 3 नवंबर, 2022
मतों की गिनती/चुनाव परिणाम- 6 नवंबर, 2022