IND vs SA 1st ODI TODAY MATCH Live Score: बारिश की वजह से देरी से शुरू होगा मैच, टाइमिंग में हुआ बड़ा बदलाव

By Tatkaal Khabar / 06-10-2022 08:20:43 am | 8129 Views | 0 Comments
#

IND vs SA 1st ODI Live Score: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच गुरुवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए शिखर धवन को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ भी भारतीय टीम का नेतृत्व किया था। शिखर धवन को रोहित शर्मा की जगह कप्तान बनाया गया है। क्योंकि इस मुकाबले से पहले रोहित शर्मा अपनी फर्स्ट टीयर टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए रवाना हो चुके होंगे।    मैच शुरू होने में हो सकती है देरी भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच शुरू होने में अभी और देरी हो सकती है। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से इकाना क्रिकेट स्टेडियम की तस्वीर शेयर की है। इसमें पूरा मैदान बारिश की वजह से कवर से ढका हुआ है।