रातोंरात इस डिलीवरी बॉय की बदली किस्मत! जानें कैसे बना 6000 करोड़ रुपये का मालिक
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक युवक की कहानी आपको किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं लगेगी. लेकिन ये बात भी सच है कि फिल्में भी कुछ हद तक असल जिंदगी से ही प्रेरणा लेकर बनाई जाती हैं. इस युवक का नाम बेन फ्रांसिस (Ben Francis) बताया जा रहा है. 30 साल की उम्र में अपनी मेहनत और लगन के बल पर ये Gymshark जैसी कंपनी के फाउंडर बन गए हैं.
2012 में की थी शुरुआत
बेन ने 2012 में एक कपड़े की दुकान से शुरुआत की थी. ये दुकान इनके माता-पिता के गैरेज (Garage) में ही थी. इन्हें भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि ये छोटी सी दुकान में बेचे जा रहे कपड़े एक दिन इतने बड़े ब्रांड (Brand) में बदल जाएंगे. 'द सन' में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी जिम में पहनने वाले कपड़े या वर्कआउट (Workout) के दौरान पहनने वाले कपड़े बनाती है.
पिज्जा डिलीवर किया करते थे बेन
बेन पढ़ाई करने के साथ ही पिज्जा डिलीवरी (Pizza Delivery) का काम भी किया करते थे. बेन को जिम जाने का शौक था. एक बार जब वो जिम (Gym) जाने के लिए कपड़ों की शॉपिंग करने निकले तो उन्हें कुछ पसंद नहीं आया और उन्होंने अपने कपड़े खुद ही डिजाइन करने का फैसला किया. इस तरह से उन्होंने जब अपने बनाए गए कपडे़ बेचने शुरू किए तो उन्हें मुनाफा (Profit) हुआ और उन्होंने एक कंपनी बनाने का फैसला किया.
कंपनी ने छुआ आसमान
ब्रिटेन में Gymshark ने महज कुछ ही सालों में आसमान छू लिया. बता दें कि बेन फ्रांसिस कंपनी में 70% की भागीदारी रखते हैं. 2021 में बेन की संपत्ति 6,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा थी. अमीरों वाली जिंदगी गुजारने वाले बेन के पास कार (Car) और बाइक का भी अच्छा खासा कलेक्शन है.