कटरीना कैफ और विकी कौशल का पहला करवा चौथ,जानिए कैसे बनाया स्पेशल

By Tatkaal Khabar / 14-10-2022 02:49:24 am | 8294 Views | 0 Comments
#

कटरीना कैफ और विकी कौशल का पहला करवा चौथ था। दोनों ने साथ में इस त्यौहार को बहुत ही खूबसूरत तरीके से सेलिब्रेट किया। इतना ही नहीं विकी ने इस दौरान कटरीना के लिए कुछ स्पेशल भी किया।
कटरीना कैफ के पहले करवा चौथ को स्पेशल बनाने के लिए विकी ने किया कुछ ऐसा, जानकर करेंगे तारीफ

             Katrina  Kaif first Karwa Chauth pics with Vicky Kaushal are to die for Chooda and  maang mein sindoor look -
कटरीना कैफ और विकी कौशल के लिए ये करवा चौथ काफी स्पेशल था क्योंकि शादी के बाद ये दोनों का पहला करवा चौथ था। दोनों स्टार्स ने सोशल मीडिया पर करवा चौथ सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की थीं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इतना ही नहीं दोनों की फोटोज देखकर फैंस इन्हें बेस्ट कपल का टैग दे रहे हैं। कटरीना ने पहली बार इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट किया है तो हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने पहले करवा चौथ का एक्सपीरियंस शेयर किया और साथ ही यह भी बताया कि विकी ने उनके लिए क्या खास किया।


कटरीना कैफ ने पिंकविला से बात करते हुए कहा, 'मुझे भूख लग रही थी, मुझे काम भी था। ऑनलाइन सारा काम था। मुंबई में चांद 9 बजे आने वाला था और उस वक्त दिखा ही नहीं। इसके बाद 9.35 बजे तक चांद ही नहीं आया। तो 9 बजे तक के लिए मेरा दिमाग तैयार था, लेकिन फिर 9-9.30बजे के बीच मुझे भूख लगने लगी। बहुत-बहुत ज्यादा भूख लगने लगी थी।'

विकी ने क्या किया

पहले करवा चौथ पर विकी ने कटरीना के लिए क्या किया, ये सवाल पूछने पर एक्ट्रेस ने बताया कि विकी ने भी उनके लिए व्रत रखा था। वह नहीं चाहते थे कि सिर्फ कटरीना व्रत रखे। मुझे पता था कि वह ऐसा करेंगे जबकि मैंने उनसे ऐसा करने को नहीं कहा था। उन्होंने खुद से ऐसा किया और ये बहुत ही प्यारी बात है। पूरा परिवार इस दौरान साथ था, हमारा पहला करवा चौथ का शादी के बाद तो ये एक्सपीरियंस काफी शानदार था।