कटरीना को शादी के बाद सास करती थी इस बात के लिए मज़बूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इंडस्ट्री की सबसे फिट एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। वह रोजाना एक्सरसाइज करने के लिए जिम जाती हैं। एक्सरसाइज के साथ ही वह अपनी डाइट का भी बहुत ध्यान रखती हैं। वह ऐसा कुछ भी नहीं खातीं, जिससे उनकी बॉडी पर नेगेटिव असर हो। वह कठिन डाइट फॉलो करती हैं। इसी वजह से बहुत खूबसूरत और स्लिम हैं। हालांकि कैटरीना को भी अपना डाइट प्लान छोड़ना पड़ा था। अभिनेत्री ने हाल ही इसका खुलासा किया। कैटरीना ने बताया कि शादी के बाद सास की वजह से उन्हें अपना डाइट प्लान छोड़ना पड़ा था।
'पराठें खाने के लिए करती थीं मजबूर'
बता दें के कैटरीना कैफ ने अभिनेता विक्की कौशल से शादी की है। विक्की कौशल पंजाबी परिवार से हैं। सभी जानते हैं कि पंजाबियों को खाने का कितना शौक होता है। अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने शेयर किया कि कैसे उनकी सास अक्सर उन्हें परांठे खाने के लिए मजबूर करती हैं, लेकिन उन्हें डाइटिंग के कारण इनकार करना पड़ता है। एक शो के दौरान जब कैटरीना से पूछा कि क्या शादी के बाद उनकी डाइट में बदलाव आया है, खासकर पंजाबी परिवार का हिस्सा होने के कारण। इस पर कैटरीना ने बताया कि उन्हें अक्सर भारी आहार लेने के लिए कहा जाता था।