जम्मू-कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग, आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को उतारा मौत के घाट

By Tatkaal Khabar / 15-10-2022 03:34:37 am | 5965 Views | 0 Comments
#

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर टारगेट किलिंग की वारदात को अंजाम दिया है। इस बार उन्होंने बाहरी मजदूर की जगह कश्मीरी पंडित को निशाना बनाया है। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूरन कृष्ण पर दक्षिण कश्मीर जिले के चौधरी गुंड इलाके में उनके आवास के निकट हमला किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि जख्मी कृष्ण को शोपियां अस्पताल ले जाने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

लगातार निशाने पर कश्मीरी पंडित
बता दें कि कश्मीर में लगातार कश्मीरी पंडितों और प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाया जा रहा है. 16 अगस्त को शोपियां में एक अन्य कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जबकि इस हमले में उनका भाई पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस घटना में भी दोनों भाई शोपियां के छोटेपोरा इलाके में अपने सेब के बगान में काम कर रहे थे. तभी आतंकवादियों ने उन दोनों पर हमला कर दिया था. इस घटना से पहले इस साल कई प्रवासी मजदूरों को भी आतंकवादियों ने अपना शिकार बनाया था.