जेल में बंद अतीक अहमद 34.40 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क, लखनऊ में हुई बड़ी कार्रवाई
प्रयागराज: प्रयागराज जिला मजिस्ट्रेट संजय कुमार खत्री के 30 सितंबर, 2022 और तीन अक्टूबर, 2022 के कुर्की के आदेश के तहत शनिवार को कुख्यात माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद की लखनऊ स्थित 34.40 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति कुर्क की गई. प्रयागराज पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, आईएस-227 गिरोह के सरगना और हिस्ट्रीशीटर अपराधी अतीक अहमद द्वारा अपराध जगत से अर्जित धन से लखनऊ में खरीदी गई अचल संपत्ति शनिवार को कुर्क की गई.
कुर्क की गई इन अचल संपत्तियों में लखनऊ के ग्राम भैसोरा स्थित 0.3310 हेक्टेयर भूमि, 0.5160 हेक्टेयर का आधा भाग और विजयंत नगर गोमती नगर स्थित मकान संख्या 02/80 (क्षेत्रफल 300 वर्ग मीटर) शामिल है और इनका कुल अनुमानित मूल्य 34 करोड़ 60 लाख रुपये है.
उल्लेखनीय है कि अतीक अहमद प्रयागराज की शहर पश्चिमी सीट से लगातार पांच बार विधायक रहा है और इसने समाजवादी पार्टी के टिकट से 2004 में फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीता था.