सहकारिता से समृद्धि:यूपी के सभी जनपदों में मनाया जाएगा 'सहकारिता सप्ताह'
सहकार भारती के प्रदेश महामंत्री डॉ. प्रवीण सिंह जादौन ने बताया कि प्रत्येक वर्ष किसी विशेष थीम को लेकर सहकारी जन 'सहकारिता सप्ताह' का आयोजन करते हैं। इस वर्ष का विषय 'भारत-75 : सहकारी संस्थाओं का विकास एवं भविष्य' है। इस क्रम में सहकार भारती, उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में सहकारी संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर सहकारिता सप्ताह का आयोजन करेंगे कि सहकारिता सप्ताह के अंतर्गत सहकारिता गोष्ठी के माध्यम से सहकारी संस्थाओं के सदस्यों को सहकारिता से जागरूक कर उनकी उपलब्धियों से अवगत कराया जाएगा, ताकि सहकारिता के माध्यम से ग्रामीण विकास हो सके। सभी सहकारी संस्थाओं के कार्यालयों पर सहकारी ध्वज फहराया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन, धूम्रपान, निषेध, नाबार्ड द्वारा गठित, किसान क्लब एवं किसान उत्पादक समूह के सदस्यों को जागरूक किया जाएगा। (रिपोर्ट: शाश्वत तिवारी)