ये है दुनिया का एक मात्र पत्नियों से पीड़ित पुरुषों के लिए आश्रम, यहाँ पर भगवान की नहीं बल्कि इस पक्षी की होती है पूजा

By Tatkaal Khabar / 14-11-2022 02:16:10 am | 9336 Views | 0 Comments
#

हमारे देश में हजारों आश्रम मौजूद हैं. जहां आध्यात्मिक लोगों से लेकर गरीब लोगों के रहने की व्यवस्था की जाती है. लेकिन आज हम आपको अपने ही देश के एक ऐसे आश्रम के बारे में बताने जा रहे हैं. जो इन सब से अलग है. क्योंकि ये आश्रम सिर्फ पत्नियों से पीड़ित पुरुषों के लिए बनाया गया है. जहां ऐसे पुरुषों को ही रहने की अनुमति मिलती है जो अपनी पत्नी से परेशान हो.

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में है ये आश्रम


बता दें कि ये अनोखा आश्रम महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में स्थित है इस आश्रम को पत्नियों द्वारा पीड़ित कुछ पुरुषों ने खोला है. ये आश्रम औरंगाबाद से करीब 12 किलोमीटर दूर शिरडी-मुंबई हाईवे पर बना है. इस आश्रम पर कई पत्नी पीड़ित पुरुष रोजाना सलाह लेने आते रहते हैं. ये आश्रम हाईवे से देखने पर किसी सामान्य घर की तरह ही दिखाई देता है. लेकिन आश्रम के अंदर जाते ही अलग अनुभव की प्राप्ति होती है.

यहां की जाती है कौए की पूजा

इस आश्रम में प्रवेश करते ही पहले कमरे में कार्यालय बनाया गया है, जहां पत्नी पीडितों को कानूनी लड़ाई के बारे मे सलाह दी जाती है. कार्यालय मे थर्माकोल से एक बड़ा सा कौआ बनाया गया है. हर रोज सुबह-शाम अगरबत्ती लगाकर उसकी पूजा की जाती है. आश्रम में रहने वालों का कहना है कि मादा कौआ अंडा देकर उड़ जाती है लेकिन नर कौआ चूजों का पालन पोषण करता है. ऐसी ही कुछ स्थिति पत्नी पीड़ित पतियों की होती है. इसीलिए यहां कौए की प्रतिमा की पूजा की जाती है.