उत्तराखंड के जोशीमठ में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी गाड़ी
उत्तराखंड में बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक जोशीमठ ब्लॉक की उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर गाड़ी ने अचानक से संतुलन खो दिया और वो खाई में जा गिरी। मरने वालों में 10 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं। सूचना पाकर मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू जारी है। तीन लोग जख्मी भी बताए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया गया है। उनकी तरफ से जिलाधिकारी चमोली से फोन पर बात भी कर ली गई है। स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि रेस्क्यू ऑपरेशन को तेजी से पूरा किया जाए और ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाने पर जोर रहे।