ICC T20 World Cup में खराब प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा के जगह हार्दिक पांड्या बन सकते हैं T20 के कप्तान!

By Tatkaal Khabar / 19-11-2022 04:32:25 am | 10052 Views | 0 Comments
#

भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) के इतिहास में कभी अलग-अलग प्रारूपों के लिए अलग-अलग कप्तान नहीं रहे हैं, लेकिन BCCI की नई सिलेक्शन कमेटी (BCCI New Selection Committee) के आने के बाद से इस प्रथा के शुरू होने की चर्चाएं हैं। वर्तमान में रोहित शर्मा सभी प्रारूपों में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, लेकिन अब हार्दिक पांड्या को भी किसी फॉर्मेट में जिम्मेदारी दी जा सकती है। फिलहाल, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान हैं।

T20 World Cup में इंग्लैंड से 10 विकेट से हारकर शर्मनाक तरीके से बाहर होने के बाद रोहित शर्मा को धीरे-धीरे प्रारूप से बाहर किए जाने की बातें हो रही हैं। गौरतलब है कि रोहित शर्मा वर्तमान में 35 साल के हैं और अगले T20 वर्ल्ड कप तक वह 37 साल के हो जाएंगे। ऐसे में BCCI के एक अंदरूनी सूत्र ने PTI को बताया कि अब इस छोटे फॉर्मेंट के लिए एक छोटी टीम होगी, जिसकी कप्तानी की पहली पसंद हार्दिक पांड्या होंगे, ताकि वह लंबे समय तक टीम का नेतृत्व कर सकें।

क्या हर फॉर्मेट में होंगे अलग-अलग कप्तान?
समाचार एजेंसी  ने बताया कि, टीम इंडिया के लिए BCCI की नई चयन समिति परिषद को अपनी रिपोर्ट देगी और हर फॉर्मेट के लिए नया कप्तान नियुक्त करेगी। अगर BCCI ऐसा कदम उठाती है तो T20 में रोहित शर्मा का कप्तान के रूप में कार्यकाल समाप्त हो सकता है। हालांकि वह टेस्ट और ODI में टीम इंडिया का नेतृत्व करते रहेंगे। 

अगर हार्दिक पांड्या को T20I के लिए भारत का कप्तान बनाया जाता है तो वह 2024 में USA और वेस्टइंडीज में होने वाले T20 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया के कप्तान बने रह सकते हैं। गौरतलब है कि भारत के इस ऑलराउंडर ने गुजरात टाइटन्स को अपने पहले IPL सेशन में खिताब दिलाया और आयरलैंड सीरीज में टीम का शानदार तरीके से टीम का नेतृत्व किया था। 

आखिर क्यों बोर्ड की पहली पसंद बन सकते हैं हार्दिक पांड्या?
हार्दिक पांड्या ने पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए पहला खिताब जीता। इसके साथ ही टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने कई कठिन और अहम फैसले भी लिए। वर्तमान सीरीज में टीम के कोच वीवीएस लक्ष्मण उन्हें खिलाड़ियों का कप्तान कहते हैं, क्योंकि वह उन खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं, जो कठिन दौर से गुजर रहे होते हैं। तेज गेंदबाज ऑलराउंडर होने के नाते उनके साथ यह भी फायदा है कि वह एक गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों की तरह से सोच सकते हैं। अगर पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहते हैं तो संभावना है कि उन्हें T20 फॉर्मेट की आसानी से कप्तानी मिल जाएगी।