जम्मू-कश्मीर में काम नहीं करेगी बल प्रयोग की नीति:महबूबा मुफ्ती

By Tatkaal Khabar / 19-06-2018 03:01:10 am | 9385 Views | 0 Comments
#

 जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री रही महबूबा मुफ्ती ने अपने इस्तीफे के बाद कहा है कि राज्य में बल प्रयोग की नीति काम नहीं करेगी। उन्होंने गठबंधन से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अलग होने के बाद सरकार गठन के लिए अन्य किसी भी पार्टी से गठबंधन की बात को भी खारिज कर दिया।

राज्यपाल एन.एन. वोहरा को इस्तीफा सौंपने और अपने पार्टी साथियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए महबूबा ने पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार की सफलता का जिक्र किया और बल प्रयोग नीति के खिलाफ चेतावनी जारी की।

उन्होंने कहा, 'हम इस बात पर अटल हैं कि जम्मू-कश्मीर में बल प्रयोग की नीति कार्य नहीं करेगी। हम राज्य के साथ शत्रु क्षेत्र जैसा बर्ताव नहीं कर सकते। लेकिन उन्होंने आतंकियों पर भी निशाना साधा।

महबूबा ने कहा, 'संघर्षविराम लोगों की जिंदगियों में राहत लेकर आया था, लेकिन दुर्भाग्यवश दूसरे पक्ष (अलगाववादियों) ने कोई सकरात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी और इसके बजाय वह संघर्षविराम को खत्म करना चाहते थे।'

पीडीपी नेता ने कहा कि 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से देश में अल्पसंख्यकों के बीच असुरक्षा का भाव है।

उन्होंने कहा, 'गौरक्षकों द्वारा कई घटनाओं को अंजाम दिया गया। हमने इन्हें सावधानीपूर्वक, तरीके से निपटाया और राज्य के तीनों क्षेत्रों को साथ रखने का प्रयास किया।'

महबूबा ने कहा, 'हमारे कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर जूझे। हमने सुलह और संवाद के लिए अथक प्रयास किए और हम भविष्य में ऐसा करना जारी रखेंगे।'