Uttarakhand: अल्मोड़ा में मेडिकल कॉलेज में जल्द ही लगेगी MRI मशीन
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में अब धीरे धीरे सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। मेडिकल कॉलेज में जल्द ही अब एमआरआई मशीन स्थापित की जाएगी, साथ ही 50 बेड का एक अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त वार्ड बनाया जाएगा।
यहां एमआरआई मशीन लगने से अल्मोड़ा के अलावा पिथौरागढ़, बागेश्वर के मरीजों को अब हल्द्वानी या फिर अन्य जगहों के चक्कर नहीं लगाने होंगे।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सी पी भैसोड़ा ने बताया कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को द्वितीय वर्ष की मान्यता मिलने के बाद अब मेडिकल कॉलेज का अपग्रेडेशन का कार्य किया जा रहा है, इसी क्रम में यहाँ एमआरआई मशीन स्थापित की जा रही है।
अब तक यह एमआरआई मशीन सिर्फ हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में ही थी। जिससे यहाँ के मरीजों को एमआरआई के लिए बाहर जाना पड़ता था। इसके अलावा मरीजों के बेहतर उपचार के लिए एक 50 बेड का आधुनिक वार्ड बनाया जा रहा है।