Akshay Kumar से लेकर Ranveer Singh तक, इन बॉलीवुड स्टार्स की घटी कमाई
बॉलीवुड के लिए 2022 कुछ ख़ास नहीं रहा है. जहां बड़े-बड़े दिग्गज अभिनेताओं की फिल्म इस साल बॉक्स ऑफिस पर डूबी है. इसका असर भी अभिनेताओं के करियर पर देखने को मिला है. जहां कई एक्टर्स ऐसे हैं जिनके पुराने प्रोजेक्टस को छीन लिया गया दूसरी ओर कई अभिनेताओं ने फिल्मों से दूर होने की कसम खा ली. ऐसे में कई अभिनेता ऐसे भी रहे जिनकी फीस पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा. आइए जानते हैं कि आखिर क्यों अभिनेताओं की फीस में गिरावट आ रही है और किन चीज़ों पर उनकी फ्लॉप फिल्मों का असर पड़ रहा है.
10-20% गिरी विज्ञापन की दर
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पूरे बॉलीवुड में टॉप स्टार्स की रेटिंग को लेकर भी गिरावट आई है. Ranveer Singh और Akshay Kumar जैसे शीर्ष एंडोर्सर्स समेत बी टाउन के सबसे ज़्यादा विज्ञापन कमाने वाले अभिनेताओं की विज्ञापन में 10 से 20 फीसदी तक कम हुए हैं. जिसका सीधा असर उनकी कमाई पर हुआ और इस कमी की भरपाई करने के लिए ये एक्टर अलग-अलग कैटेगरी में ज़्यादा एड दे रहे हैं.
गिरी ब्रांड वैल्यू
बॉक्स ऑफिस पर इस साल हिंदी फिल्मों के ड्राय रन के बीचअभिनेताओं और कलाकारों की कमाई प्रभावित हुई है. रणवीर सिंह और अक्षय कुमार ही नहीं आमिर खान तक इसकी चपेट में हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि पिछले साल यानी 2021 में रणवीर सिंह 158.3 मिलियन डॉलर और अक्षय कुमार 139.6 मिलियन डॉलर का ब्रांड वैल्यू रखते थे. जो पिछले साल का सबसे हाई एड फीस था. लेकिन कोरोना महामारी के बाद इसमें भारी गिरावट आई है. इससे दोनों स्टार्स की वैल्यू पर असर पड़ा. एल्केमिस्ट मार्केटिंग एंड टैलेंट सॉल्यूशंस के एमडी मनीष पोरवाल बताते हैं कि महामारी के बाद सभी बॉलीवुड स्टार्स बेकरार हैं कि उन्हें कोई हिट फिल्म मिलेगी.
आठ फ्लॉप फिल्में
रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय ने साल 2019 में अच्छी कमाई तो की थी लेकिन इसके बाद उनकी फिल्म ’83’ और जयेशभाई जोरदार आई जो फ्लॉप रहीं. बात करें अक्षय की तो काफी लंबे समय से उनकी कोई फिल्म हिट साबित नहीं हुई है. जहां 2020 में लक्ष्मी के बाद बेल बॉटम से लेकर अतरंगी रे, बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, कठपुतली और राम सेतु तक उन्होंने एक साथ आठ फ्लॉप फिल्में दी हैं. इतना ही नहीं इस दौरान उनकी एकमात्र हिट फिल्म सूर्यवंशी (5 नवंबर, 2021) रही. इस फिल्म में रणवीर सिंह भी कैमियो में नज़र आए थे.