एसएसपी हरिद्वार फुल एक्शन मोड में, कोई बदमाश अब बचेगा नही

By Tatkaal Khabar / 02-12-2022 10:25:16 am | 5932 Views | 0 Comments
#

देहरादून : एस एस पी हरिद्वार अपने फुल एक्शन मोड में है। इसी वजह से क्रिमिनल्स को दातों तले चने चबाने पद रहे है। इसी कड़ी में कल देर रात कन्ट्रोल रूम रुड़की से  सूचना मिली कि “भगवानपुर स्थित टोल प्लाजा के पास से तीन चार अज्ञात बदमाशों द्वारा कॉलर से उसकी कार यूके 17 Q 1564 को लूट कर उसके साथ मारपीट की गई है” जिसके बाद पूरी हरिद्वार पुलिस एलर्ट मोड पर आ गई और तुरंत बदमाशों की तलाश शुरू हुई। इस सूचना पर भगवानपुर थाने के नाइट ऑफिसर ने अपने सहयोगियों के साथ लूटी गई कार का पीछा किया। रात्रि चेतक द्वारा उक्त वाहन के मनोकामना मंदिर से कलियर रोड की तरफ बैरियर तोड़कर भागने की सूचना पर उक्त कार का पीछा किया गया। लगातार वायरलेस सेट पर फ्लैश हो रही सूचना पर बहादराबाद पुलिस से नाइट ऑफिसर संपर्क में रहे।  जिसके बाद संधार कंपनी तिराहे पर एक ट्रक को इस प्रकार से सड़क पर खड़ा किया कि कोई पार न जा सके चौतरफा हरिद्वार पुलिस से घिर जाने पर इमली खेडा रोड पर बदमाशों को मजबूरन लूटी गई कार को पथरी रो पुल के निकट छोडकर भागना पड़ा। अन्धेरे का फायदा उठाकर अलग-अलग दिशा में फरार हुए बदमाशों के खिलाफ थाना भगवानपुर एवं थाना बहादराबाद में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है बदमाशों की तलाश जारी है।