यूपी के सीएम का काम नहीं कारनामे बोलते हैं: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बदायूं के दातागंज मोड़ मैदान पर चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी को बहुत बुरे दिन दिखाए हैं। सीएम कहते हैं कि उनका काम बोलता है मगर सच्चाई तो ये है कि उनके कारनामे बोलते हैं। अपनी विफलता छिपाने को उन्होंने कांग्रेस से गठबंधन किया मगर यूपी में हार नहीं बचा पाएंगे। यूपी के नतीजे विरोधियों को आइना दिखा देंगे। पीएम मोदी ने कहा कि पांच साल पहले अखिलेश गांव-गांव जाकर कहते थे कि बसपा सरकार भ्रष्ट है। सत्ता में आने के बाद वह सब को जेल भेज देंगे। मायावती के करीबी जिन अफसरों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप थे, अखिलेश ने सरकार बनते ही उनको अच्छे पद पर बिठाया और 10 गुना भ्रष्टाचार के दरवाजे खोल दिए। जनता बताए कि नोएडा- ग्रेटर नोएडा में ऐसे अधिकारियों को बिठाया था कि नहीं। उनको बाद में सीबीआई ने जेल भेजा कि नहीं। वो जो गरीब और ईमानदारों को लूटते हैं, उनको मुझ पर गुस्सा क्यों आता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब मैंने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। सब इकट्ठे हो गए। वो जानते हैं कि भ्रष्टाचार और काले धन से मेरी लड़ाई उनको भी अपने फेरे में लेकर रहेगी। वो जानते हैं कि हमने भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ नोट बंदी की है। गरीबों का जो लुटा है, वो मैं उन्हें लौटाकर रहूंगा। मेरी सरकार गरीबों के लिए बनी है। हमें किसानों के कल्याण करना है।
प्रधानमंत्री बोले, आज उत्तर प्रदेश में शहर हो या गांव, दिन हो या रात, सुबह हो या शाम, क्या कहीं किसी की बेटी घर से अकेली निकल सकती है। अखिलेश कहते हैं कि अच्छे दिन नहीं आए। वो ये भी बता दें कि पांच साल में यूपी को उन्होंने कैसे दिन जनता को दिखाए हैं। अखिलेश जानते ही नहीं कौन सा सवाल किससे पूछना चाहिए। कांग्रेस, सपा, बसपा सबसे यूपी को सिर्फ तबाही दी है। मैं यूपी भाजपा टीम को बधाई देता हूं कि बहन और बेटियों की सुरक्षा के लिए तीन बटालियन बनाने का फैसला लिया है। यूपी में भाजपा की सरकार बनेगी तो जय काली माई, दुर्गा देवी और वीरागंज अबंतीबाई बटालियन बनेंगी।
पीएम ने कहा कि 100 नौकरियों के लिए विज्ञापन निकलते हैं और 11 लाख लोग आवेदन करते हैं। इंटरव्यू का पेंच फंस जाता है। जुगाड़, पैसा चलता है। भारत सरकार ने निर्णय क्या है कि वर्ग दो और तीन के लिए नौकरियों के लिए सिर्फ एग्जाम पास करें। अलग अलग श्रेणियों में लोगों को बांट कर सबको नौकरी दी जाएगी। कोई इंटरव्यू नहीं होगा। भ्रष्टाचार खत्म नहीं चलेगा।
उत्तर प्रदेश की किसानों को सिंचाई के साधन मिलें, उनके बच्चों को पढ़ाई और नौकरी मिले। बुजुर्गों को दवाई मिले। हम इस दिशा में विकास का मंत्र लेकर चले हैं। किसान को मिनिमम सपोर्ट मूल्य मिलना चाहिए। भारत सरकार पैसे देती है तो उत्तर प्रदेश की सरकार मिनिमम सपोर्ट मूल्य पर धान और गेहूं की खरीददारी क्यों नहीं कर रही है। देश में उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा गेहूं पैदा करता है। जहां जहां भाजपा सरकार है, वहां 50% से ज्यादा किसानों से सरकार ने गेहूं खरीद की है। यूपी में सिर्फ तीन फीसदी खरीद की है। ऐसे हैं यूपी सरकार के कारनामे।
प्रधानमंत्री बोले, जो लोहिया पूरे जीवन कांग्रेस के खिलाफ लड़े थे। उनके चेलों ने कुर्सी के लिए कांग्रेस से हाथ मिला लिया । यूपी में भर्तियां हुईं, तो खूब भ्रष्टाचार किया। जातिवाद का जहर घोला। विधवा मांओं और गरीबों के होनहार बेटे भ्रष्टाचार और भाई भतीजेवाद की वजह से नौकरी नहीं कर सका। अपने स्वार्थ के लिए नौजवानों के भविष्य पर ताला डाल दिया गया। मैं यूपी की जनता को भरोसा दिलाता हूं कि यूपी में भाजपा की सरकार बनते ही नौकरियों में भ्रष्टाचार की जांच कराएंगे। गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों की उम्मीद तोड़ने वालों को सबक सिखाएंगे।
यूपी में सरकार ने 15 प्रतिशत किसानों का भी बीमा नहीं किया है। भाजपा ने अपने घोषणापत्र में फसल बीमा योजना लागू करने के अलावा किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की है। किसानों को कहना चाहता हूं कि 11 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे। 20 मार्च के पहले पहले नई सरकार बनेगी। मैं भी यूपी का सांसद हूं। प्रधानमंत्री के नाते नहीं यूपी के सांसद के नाते कहता हूं कि भाजपा की सरकार बनते ही सबसे पहला काम किसानों की कर्ज माफी करवाऊंगा। गुंडागर्दी से मत डरिए। 30 दिन उनका खेल खत्म हो जाएगा जिन्होंने निर्दोष लोगों पर जुल्म किया है, वे सच का सामना नहीं कर पाएंगे। भाजपा की सरकार बनते ही कानून अपना काम करेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुलायम सिंह और मायावती को जहां पहुंचना था, पहुंच गए। अखिलेश यादव और उनके भाई को जहां पहुंचना था, पहुंच चुके हैं। बदायूं को आजादी के 70 साल बाद भी बदायूं के 500 गांव को बिजली का इंतजार है, इससे बुरी बात क्या होगी। हमने केन्द्र में पहुंचते ही कहा था कि नई सरकार मैं गरीबों को समर्पित करता हूं। सरकार जो भी करेगी गरीबों की भलाई के लिए करेगी। मैंने सरकार का हिसाब किताब शुरू किया तो पहले बिजली बालों को बुलाया। उनसे मुझसे पूछा कि बताओ कितने गांव ऐसे हैं, जहां बिजली नहीं है। जवाब मिला, 18000 गांव अंधेरे में हैं और 18वीं शताब्दी की हालात में जी रहे हैं। हमने 1000 दिन में 18000 गांव में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य तय किया। ये नहीं पूछा कि वहां किस पार्टी की सरकार है और कौन जाति वहां रहती है। सपा बसपा और कांग्रेस के लोग जवाब दें कि क्या उन का दायित्व नहीं था कि बिजली की इंतजाम कराते।
2014 में भाजपा का उम्मीदवार नहीं जीता आप ने मदद नहीं की लेकिन बदायूं के लोग मेरे हैं बदायूं के 495 गांव ऐसे हैं जो उत्तर प्रदेश के 1500 गांव में शामिल हैं जिनमें कि अभी भी अंधेरा पड़ा है बदायूं मुझे सांसद नहीं दिया लेकिन मैंने बदायूं में बिजली पहुंचा दे काम कैसे होता है इसका एक नजारा है भाइयों और बहनों मैं बदायूं के गांव के लोगों का अभिनंदन करता हूं कि उन्हें 18 वीं शताब्दी से छुटकारा मिला और उन्हें बिजली मिलेगा वालों का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने हमारी मदद की।
एमएलसी के नतीजे आए, अब आगे इंतजार करिए
प्रधानमंत्री ने आगे कहा: अब 11 मार्च का इंतजार करिए। दोपहर दो बजे तक नई सरकार बनने की खबर आ जाएगी। अभी तो यूपी में एमएलसी चुनाव के परिणाम आए हैं। हमारे जयपाल सिंह व्यस्त जैसे कई लोग रिकार्ड वोटों से जीतकर आए हैं। भाजपा हार गई होती तो पता क्या-क्या प्रचार होता। कहा जाता मोदी हार गए। एमएलसी चुनाव के रिजल्ट से विरोधी बेचैन हैं। वो समझ गए हैं कि भाजपा की भव्य विजय होने वाली है, इसलिए सब बौखलाए हैं।