मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल सीढ़ियों से फिसलकर गिरने से आई गंभीर चोटें

By Tatkaal Khabar / 02-12-2022 04:52:14 am | 7693 Views | 0 Comments
#

मुंबई:Jubin Nautiyal Accident: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल सीढ़ियों से फिसलकर गिरे और चोटिल हो गये. सिंगर को उपचार के लिए मुंबई के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें सीधे हाथ में हैंड सपोर्टिंग बैंड बांधा गया गया है. जुबिन चोटिल अवस्था में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं. उनके दाहिने हाथ में ब्लैक बैंड बंधा हुआ है. मीठी आवाज के जादूगर जुबिन को लेकर कहा जा रहा है उनकी कोहनी की हड्डी टूट गई है. इसके अलावा पसलियों में लगी चोटों को भी गंभीर बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर के दाएं हाथ का ऑपरेशन होगा. ऐसे में डॉक्टर ने सलाह दी है कि वह दाएं हाथ का इस्तेमाल ज्यादा ना करें. बता दें, हाल ही में सिंगर का नया गाना 'तू सामने' आए रिलीज हुआ है. इस गाने में जुबिन संग श्रीलंकाई सिंगर योहानी नजर आ रही हैं. दोनों को सॉन्ग लॉन्चिंग पर भी साथ देखा गया.