पति रणवीर सिंह के लिए दीपिका पादुकोण ने अपने ही बनाये नियम को तोडा
मुंबई. रणवीर सिंह की फिल्म सर्कस का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर रणवीर सिंह के साथ उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण ने भी जमकर ठुमके लगाए. रोहिल शेट्टी द्वारा डायरेक्टेड फिल्म सर्कस में दीपिका पादुकोण कैमियो रोल करती नजर आ रही हैं.
दीपिका ने अपने पति की फिल्म सर्कस के लिए अपना ही नियम तोड़ दिया है. कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण ने कहा था कि वे कैमियो नहीं करतीं. लेकिन रणवीर सिंह की इस फिल्म में दीपिका कैमियो करती नजर आ रही हैं.
दरअसल 2014 में दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर की फिल्म Finding Fanny रिलीज हुई थी. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान दीपिका पादुकोण से जब पूछा गया कि क्या वे रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म दिल धड़कने दो में कैमियो करती नजर आएंगी. इसके जवाब में दीपिका पादुकोण ने कहा था कि वे कैमियो नहीं करतीं.