'दुनिया कुछ भी कर ले, मैं और आप...हम सब जिंदा हैं : शाहरुख खान

By Tatkaal Khabar / 15-12-2022 04:04:26 am | 8665 Views | 0 Comments
#

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ और इसके गाने ‘बेशरम रंग’ का लगातार विरोध किया जा रहा है. हाल ही में शाहरुख कोलकाता फिल्म महोत्सव में पहुंचे हैं, जहां उन्होंने अपनी फिल्म ‘पठान’ को लेकर बढ़ती कंट्रोवर्सी पर अपनी राय रखी. साथ ही शाहरुख ने अपनी फिल्म के डायलॉग के जरिए अपनी फिल्म का प्रमोशन भी किया.

कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान के अलावा रानी मुखर्जी भी नजर आ रही हैं. शाहरुख की बातों पर फैंस का रिएक्शन साफ बयां कर रहा है कि उनके फैंस उनके कितने सपोर्ट में हैं. इस फेस्टिवल में शाहरुख खान के अलावा रानी मुखर्जी, जया बच्चन, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी शिरकत की है. फेस्टिवल में शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर फैल रही निगेटिविटी पर भी बात की है. साथ ही उन्होंने अपनी फिल्म ‘पठान’ का प्रमोशन भी किया.


सोशल मीडिया शाहरुख ने रखी अपनी खान
कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में रानी मुखर्जी बंगाली भाषा में शाहरुख को स्पीच के लिए इंवाइट करती हैं. शाहरुख की एंट्री पर ही पूरे स्टेडियम में तालियों की गड़गड़ाहट गूंजने लगती है. शाहरुख खान ने यहां अपनी फिल्म के विरोधियों को करारा जवाब दिया. सोशल मीडिया पर बात रखते हुए शाहरुख खान ने कहा, मैंने कहीं पढ़ा था, निगेटिविटी सोशल मीडिया के यूज को बढ़ाती है. इसके अलावा इसकी कमर्शियल वैल्यू को भी बढ़ावा देती है. इस तरह की कहानियां हमें भटकाने और बांटने का काम करती है.’