Sushmita sen के बोल्ड लुक ने कई लोगों के दिल को कर दिया घायल!

By Tatkaal Khabar / 17-12-2022 03:18:57 am | 9701 Views | 0 Comments
#

सुष्मिता सेन को लोग उनकी खूबसूरती की वजह से तो प्यार करते ही हैं लेकिन हर मुद्दे पर जिस तरह से वो अपनी बात को पेश करती हैं, लोग उनकी इस खूबी पर दिल हार बैठते हैं. हाल ही में सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक ऐसी तस्वीर (Viral) शेयर की है कि हर कोई सरप्राइज हो गया. 
           Sushmita  Sen Profile Age Family Husband Affairs Biography  More in hindi    - Hindidesicom
लोग नहीं हटा पा रहे हैं अपनी नजरें

इस फोटो में सुष्मिता सेन ने साटन की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है. ऐसा लग रहा है जैसे सुष्मिता ने उस आउटफिट को पहनकर उसकी शोभा बढ़ा दी हो. कई लोग बॉलीवुड की इस अदाकारा पर से नजर नहीं हटा पा रहे हैं. ड्रेस के साथ यैलो शूज पहनकर सुष्मिता (Sushmita Sen) को पोज देते हुए देखा जा सकता है. पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस फोटो को जरूर देखें...
Sushmita Sen shared beautiful photo after relationship with Lalit Modi  said this big thing


सुष्मिता के हुस्न पर मर मिटते हैं फैंस

हमेशा से ही लोग सुष्मिता सेन के हुस्न पर मर मिटने के लिए तैयार रहते हैं. ऐसे में जब भी ये खूबसूरत हसीना अपनी कोई भी तस्वीर या वीडियो शेयर करती हैं तो फैंस तो बस उसी पोस्ट को देखते रह जाते हैं. महज एक घंटे से भी कम में, सुष्मिता की इस फोटो (Bold Photo) को कई हजार लोग लाइक कर चुके हैं. सुष्मिता जमीन पर बैठकर कैमरे की तरफ देख रही हैं और वाकई में काफी ज्यादा हॉट लग रही हैं. 

47 की उम्र में भी बरकरार है वही खूबसूरती


आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि सुष्मिता सेन की उम्र 47 साल की है. लेकिन इस उम्र में भी उनकी सुंदरता बरकरार है और कुछ लोगों को तो सुष्मिता अब ज्यादा खूबसूरत लगती हैं. आपको याद दिला दें कि मिस यूनिवर्स (Miss Universe) 1994 पेजेंट में सुष्मिता ने विजेता का खिताब अपने नाम किया था.