Pathaan Censor Cut: सेंसर बोर्ड ने पठान के 'बेशरम रंग' गाने पर चलाई कैंची

By Tatkaal Khabar / 29-12-2022 03:20:19 am | 5926 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म 'पठान' रिलीज के पहले से ही विवादों में रही। इसके पहले गाने बेशर्म रंग को लेकर जमकर विवाद हुआ। दीपिका पादुकोण के बोल्ड डांस और भगवा बिकिनी पहनने पर सोशल मीडिया पर काफी विवाद देखने को मिला। इस पूरी कॉन्ट्रोवर्सी के बीच 'पठान' को लेकर सेंसर बोर्ड की ओर से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेट की ओर से 'पठान' के गाने, बिकिनी और कई अन्य चीजों को छांटने पर सुझाव दिए गए हैं। साथ ही सेंसर बोर्ड ने मेकर्स से कहा है कि वह इन सुझावों पर काम करके थिएट्रीकल रिलीज से पहले संपादित वर्जन को जमा करवाए। आइए बताते हैं 'पठान' को लेकर सेंसर बोर्ड ने क्या क्या सुझाव दिए हैं। क्या 'पठान' में मेकर्स बड़े बदलाव करने की तैयारी में लगे हैं?

Pathaan Controversy               - Arya Samay

CBFC के चेयरपर्सन प्रसून जोशी ने Pathaan पर बातचीत करते हुए कहा कि, हाल में ही यह फिल्म सीबीएफसी में एग्जामिनेशन कमेटी के पास सर्टिफिकेट के लिए आई है। फिलहाल सेंसर बोर्ड की तमाम गाइडलाइन के तहत 'पठान' को लेकर सर्टिफिकेट की प्रक्रिया जारी है। मेकर्स को बोर्ड की ओर से गाने के बदलाव समेत कुछ सुझाव भी दिए गए हैं। उम्मीद है कि वह फिल्म की रिलीज से पहले ये बदलाव करके रिवाइस्ड वर्जन को जमा कराएंगे।