PAK vs ENG 2022: रावलपिंडी टेस्ट में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 74 रनों से हराया
PAK vs ENG 1st Test: रावलपिंडी टेस्ट में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हरा दिया है. इस मैच में पाकिस्तान को 74 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह इंग्लैंड की टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 342 रनों की दरकार थी, लेकिन मेजबान टीम 268 रनों पर सिमट गई. इस तरह बेन स्टोक्स की टीम ने 74 रनों से मैच जीत लिया. बहरहाल, इंग्लैंड को पाकिस्तान की सरजमीं पर 22 साल बाद टेस्ट मैचों में जीत मिली है.
पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में साउद शकील ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 159 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली. वहीं, इमाम उल हक ने 48 रनों का योगदान दिया. जबकि मोहम्मद रिजवान और अजहर अली ने क्रमशः 48 और 40 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा ज्यादातर पाकिस्तानी बल्लेबाज सस्ते में पवैलियन लौट गए. नतीजतन, पाकिस्तान की टीम लक्ष्य से 74 रन दूर रह गई. इस तरह इंग्लैंड की टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई. अब इस सीरीज का दूसरा मैच 9 दिसंबर सो मुल्तान में खेला जाएगा.
ओली रॉबिनसन और जिम्मी एंडरसन की घातक गेंदबाजी
इंग्लैंड के लिए ओली रॉबिनसन और जिम्मी एंडरसन सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. ओली रॉबिनसन और जिम्मी एंडरसन ने 4-4 विकेट झटके. इसके अलावा कप्तान बेन स्टोक्स और जैक लीच को 1-1 कामयाबी मिली. ओली रॉबिनसन ने 22 ओवर में 50 रन देकर 4 विकेट झटके. जबकि जिम्मी एंडरसन ने 24 ओवर में 36 रन देकर 4 खिलाड़ियों को पवैलियन का रास्ता दिखाया. गौरतलब है कि 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 9 दिसंबर से मुल्तान में खेला जाएगा. वहीं, इस सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 17 दिसंबर से कराची में खेला जाएगा.