साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (18-24 दिसंबर 2022)
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (18-24 दिसंबर 2022)मेष साप्ताहिक राशिफल
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मनचाही सफलता दिलाने वाला रहेगा. पूरे सप्ताह भाग्य आपका मजबूती से साथ देगा. सप्ताह की शुरुआत में ही संतान से जुड़ी कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है, जिससे घर में खुशियों का माहौल रहेगा. रोजी-रोजगार की दिशा में किए गये प्रयास में मनचाही सफलता मिलेगी. इस सप्ताह आर्थिक स्थिति में सुधार के योग बन रहे हैं.
वृषभ साप्ताहिक राशिफल
वृषभ राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह संतान से सुख एवं सहयोग की प्राप्ति होगी. कार्यो को तुरंत करने की आदत से लाभ होगा. आपकी आय अच्छी बनी रहेगी एवं शुभ समाचार ज्ञात होगा. विरोधी शांत रहेंगे एवं समस्याओं का निदान होगा.
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आप सभी कार्य पूरे मन तथा जोश के साथ करेंगे, जिसके चलते आपको अच्छा लाभ तथा सम्मान की प्राप्ति हो सकती है. नौकरी-पेशा वर्ग तथा व्यापारी वर्ग को अपने कार्य क्षेत्र में सभी कार्यो में सफलता प्राप्त होगी. पति-पत्नी के बीच चल रहीं समस्याओं का समाधान होगा.
कर्क साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. मानसिक रूप से थोड़ी चिंताएं रहेंगी लेकिन सप्ताह का मध्य बहुत अच्छा जाएगा. आपके हाथ कोई बढ़िया सौदा लग सकता है जिससे व्यापार में तेजी से उन्नति होगी. आपकी आर्थिक स्थिति बढ़िया रहेगी. खर्चों में कमी आएगी. सेहत में भी सुधार होगा. काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे. आप अपनी तेज बुद्धि का फायदा उठाकर अपने काम को दूसरों की मदद से भी करवाने में सफल रहेंगे. व्यापारी वर्ग के लिए सप्ताह सामान्य रूप से व्यतीत होगा. शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन इस सप्ताह अच्छा रहेगा.
सिंह साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह धन निवेश के प्रयासों का अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है. कार्यक्षेत्र में आपके प्रदर्शन से उच्च अधिकारियों से प्रसंशा मिल सकती है. भाई-बंधुओं से भरपूर सहयोग तथा लाभ प्राप्त होगा. मीडिया तथा विलासिता से जुड़े लोगों को अपने कार्यो में सफलता मिलेगी तथा लाभ भी प्राप्त होगा.
कन्या साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए काफी अच्छा रहेगा. आपकी सेहत में सुधार होगा. आर्थिक चुनौतियां कम होंगी. इन्कम बढ़ेगी. आप जीवन को एक नए रूप में देख पाएंगे. अपनी चुनौतियों से पीछे हटने के बजाय उनका सामना करने की आदत आपके अंदर आ चुकी है. उससे आपको बहुत फायदा मिलेगा. नौकरी पेशा लोगों को अपने साथ काम करने वालों से अच्छा बर्ताव करना होगा क्योंकि उनसे संबंध बिगड़ने पर आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. व्यापारियों को लाभ होगा. शादीशुदा लोग अपने रिश्ते में मजबूत रहेंगे.
तुला साप्ताहिक राशिफल
तुला राशि के जातकों को इस सप्ताह जिंदगी अपने सपनों को पूरा करने के कई अवसर प्रदान करेगी. जो लोग लंबे समय से रोजी-रोजगार के लिए भटक रहे थे, उन्हें इस सप्ताह इष्ट-मित्रों की मदद से अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. इस सप्ताह सोचे हुए काम समय पर पूरे होने पर आपका उत्साह और पराक्रम बढ़ा-चढ़ा रहेगा. आप जिस काम को हाथ लगाएंगे, उसे पूरे मनोयोग से करेंगे, जिसकी बदौलत आपको उसे शुभ परिणाम मिलेंगे.
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा. इस सप्ताह कोई भी बड़ा काम अपने हाथ में नहीं लेंगे तो अच्छा होगा क्योंकि उसमें नुकसान होने के योग बनेंगे. खर्चों में तेजी से बढ़ोतरी होगी और कुछ अनचाही यात्राएं भी आपकी प्रतीक्षा कर रही होंगी. इन सब से बाहर निकलने की कोशिश करें. अपने धन का सदुपयोग करें. मानसिक चिंता से दूर रहने की कोशिश करें. आपके मन में आकर्षण की भावना होगी. अपने जीवन साथी को खुश रखेंगे. उनके लिए कुछ स्पेशल करना आपको पसंद आएगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए भी सप्ताह अच्छे नतीजे ही लेकर आएगा.
धनु साप्ताहिक राशिफल
धनु राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह कार्य की अधिकता होगी एवं पिता से सहयोग प्राप्त होगा. आपकी योजनाएं सफल होंगी एवं प्रतिष्ठित लोगों से संपर्क होगा. नए कार्यो की प्राप्ति होगी. आय भी अच्छी बनी रहेगी. बुध एवं गुरुवार को परिस्थितियां धनदायक स्थिति निर्मित कर सकती हैं.
मकर साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. पारिवारिक जीवन में कुछ तनाव बढ़ेगा जिससे आप को हस्तक्षेप करना जरूरी हो जाएगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. छोटी-मोटी समस्याओं को छोड़ दें तो आप अपने प्रिय के दिल की बात जानने में कामयाब होंगे और आपके दिल का फूल खिल उठेगा. शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन भी तनाव से बाहर आएगा. ग्रहों की कृपा से आपके गृहस्थ जीवन में खुशियां बढ़ेंगी.
कुंभ साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह जमीन-जायदाद से संबंधित कार्यो में स्थितियां आपके पक्ष में रहेंगी तथा उनमें सफलता भी मिलेगी. छोटे भाई-बहनों से मेल-मिलाप बढ़ सकता है. प्रेम संबंधों को लेकर स्थितिया मनोनुकूल बनेगी. सुखों में वृद्धि हो सकती है तथा उपहार प्राप्ति के योग बनेंगे. भाग-दौड़ के चलते शारीरिक परेशानियां रह सकती हैं.
मीन साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में आप मानसिक चिंताओं से ग्रसित रहेंगे और कोई भी निर्णय लेने में आपको आसानी नहीं होगी. कुछ कष्ट आएंगे. अच्छा यह होगा कि इस सप्ताह किसी बड़े काम को अपने हाथ में ना लें क्योंकि उसकी सफलता की संभावना थोड़ी कम होगी. नौकरी को लेकर आप काफी आश्वस्त रहेंगे क्योंकि आप अपनी बुद्धिमत्ता का प्रयोग करते हुए कठिन चुनौतियों को हल करते हुए स्थिति मजबूत बनाऐगे. बिजनेस कर रहे लोग खुश महसूस करेंगे क्योंकि उन्होंने पूर्व में जो मेहनत की है.