अंकिता हत्याकांड में आया नया मोड़ नार्को टेस्ट पर आया ये बड़ा Update

By Tatkaal Khabar / 22-12-2022 03:31:41 am | 7195 Views | 0 Comments
#

कोटद्वार के न्यायिक मजिस्ट्रेट के अदालत में एसआईटी की टीम ने अंकिता मर्डर केस के मुख्य आरोपियों पुलकित सौरव और अंकित के नार्को टेस्ट कराए जाने को लेकर अपील दर्ज की थी जिसकी आज सुनवाई होनी थी,लेकिन सौरभ और अंकित की ओर से अभी तक नार्को टेस्ट व पॉलीग्राफ टेस्ट में स्पष्ट नही हो पाया इसलिए अगली सुनवाई 3 जनवरी को होगी।जिसमें स्पष्ट किया जाएगा कि टेस्ट दक होना है या दोनों होंने हैं ओर किस लिए होंने हैं।उसी के आधार पर सहमति दी जाएगी।वहीं नार्को टेस्ट को लेकर कोर्ट में अगली सुनवाई 3 जनवरी को होगी