अंकिता हत्याकांड में आया नया मोड़ नार्को टेस्ट पर आया ये बड़ा Update
कोटद्वार के न्यायिक मजिस्ट्रेट के अदालत में एसआईटी की टीम ने अंकिता मर्डर केस के मुख्य आरोपियों पुलकित सौरव और अंकित के नार्को टेस्ट कराए जाने को लेकर अपील दर्ज की थी जिसकी आज सुनवाई होनी थी,लेकिन सौरभ और अंकित की ओर से अभी तक नार्को टेस्ट व पॉलीग्राफ टेस्ट में स्पष्ट नही हो पाया इसलिए अगली सुनवाई 3 जनवरी को होगी।जिसमें स्पष्ट किया जाएगा कि टेस्ट दक होना है या दोनों होंने हैं ओर किस लिए होंने हैं।उसी के आधार पर सहमति दी जाएगी।वहीं नार्को टेस्ट को लेकर कोर्ट में अगली सुनवाई 3 जनवरी को होगी