नए साल में युवाओं को पुलिस कप्तान पौड़ी की चेतावनी हुड़दंग किया तो सलाखों के पीछे जाओगे
पौड़ी गढ़वाल:
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत SSP श्वेता चौबे ने दिये समस्त क्षेत्राधिकारियों को सख्त निर्देश।
हुड़दंग करने वाले उपद्रवियों को किसी हाल में नहीं बख्शा जायेगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया, श्वेता चौबे द्वारा आज 28.12.2022 को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त क्षेत्राधिकारियों की आगामी नव वर्ष-2023 के आगमन की पूर्व संध्या पर जनपद शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु गोष्ठी में निम्न निर्देश दिये गयेः-
जनपद के कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत दुगड्डा, कौड़िया, थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत गरुड़ चट्टी बैरियर,श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत पौड़ी चुंगी, कलियासौड़ के अतिरिक्त समस्त थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत पड़ने वाले बैरियरों पर ऐल्कोमीटर के साथ शराब पीकर वाहन चलाने वालों, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों, हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करेंगे, साथ ही शहरी क्षेत्रों में पार्किंग स्थल चयनित करेंगे।
लैन्सडाउन तथा लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले रिसोर्ट मालिकों से गोष्ठी कर आवश्यक कार्यवाही करेंगे।
अपने-अपने सर्किल क्षेत्रान्तर्गत ऐसे होटल, रेस्टोरेन्ट, ढाबों, बारों की सूची तैयार करेंगे, जहां नव वर्ष के आगमन की पार्टियों का आयोजन किया जाता है, आयोजन स्थलों पर भारत सरकार/ राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की GUIDELINES का सख्ती से पालन करायेंगे।
➡️होटल, रेस्टोरेन्ट, ढाबों, बारों में स्थापित सी0सी0टी0वी0 कैमरों को पूर्व से चेक कर लेंगे, जो सी0सी0टी0वी0 कैमरे काम नहीं कर रहे सम्बन्धित मालिकों को कैमरे ठीक कराने हेतु अवगत करायेंगे।
➡️थाना कोटद्वार की सनेह चौकी के निकट विगत वर्षो में कार्बेट नेशनल पार्क में असामाजिक तत्वों के जाने की शिकायतें प्राप्त हुयी हैं, जिसके दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी कोटद्वार सनेह चौकी बैरियर पर आवश्यक पुलिस बल नियुक्त कर भौतिक रुप से स्वयं चैक करेंगे।
➡️नव वर्ष की पूर्व संध्या पर लोगों द्वारा आतिशबाजी भी की जाती है, इस सम्बन्ध में आमजनमानस को माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों का पालन करने हेतु अवगत करायेंगे।
➡️अपने-अपने क्षेत्र में थाने के चीता मोबाइल, डायल-112 एवं थाने के वाहनों को लगातार भ्रमणशील रखेंगे, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना अथवा कोई अप्रिय घटना घटित होने पर तत्काल घटना स्थल पर पहुँचा जा सके एवं पीड़ित/घायलों को चिकित्सा उपचार हेतु निकटत्तम अस्पताल पहुँचाया जा सके।
➡️समस्त क्षेत्राधिकारी अपने-अपने कार्य क्षेत्रान्तर्गत समुचित पुलिस प्रबन्ध करते हुये नियुक्त *पुलिस बल का ड्यूडी चार्ट तैयार कर* समय से प्रेषित करेंगे तथा सर्किल के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी अपने-अपने सर्किलों/थाना क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमणशील रहकर आवश्यक व्यवस्था दिखवायेंगे।